जलजमाव पर फूटा गुस्सा, जाम

पटना सिटी: सड़कों पर नाले का पानी चार दिनों से बह रहा है. जलजमाव से आजिज आये लोगों का गुस्सा गुरुवार को फूट पड़ा . आक्रोशित लोगों ने अशोक राजपथ को जाम कर आगजनी की और जलजमाव से मुक्ति दिलाने की मांग उठायी. सड़क खाजेकलां थाना क्षेत्र के वाणिज्य कर कार्यालय के समीप जाम किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2014 7:37 AM

पटना सिटी: सड़कों पर नाले का पानी चार दिनों से बह रहा है. जलजमाव से आजिज आये लोगों का गुस्सा गुरुवार को फूट पड़ा . आक्रोशित लोगों ने अशोक राजपथ को जाम कर आगजनी की और जलजमाव से मुक्ति दिलाने की मांग उठायी.

सड़क खाजेकलां थाना क्षेत्र के वाणिज्य कर कार्यालय के समीप जाम किया गया. सूचना पर पहुंची खाजेकलां पुलिस से भी लोगों की झड़प हुई. इसी बीच अनुमंडल पदाधिकारी त्याग राजन एसएम भी पहुंचे और लोगों को समझा- बुझा कर तीन घंटे बाद जाम हटवाया.

कहां है जलजमाव
वार्ड संख्या 57 व 60 के सीमा क्षेत्रवाले मोगलपुरा दुरुखी गली के मदरसा रिजविया के पास नाले का पानी सड़कों पर बह रहा है. ऐसे में लोगों को घरों से पैदल निकलना भी मुश्किल गया है. आक्रोशित लोग सुबह नौ बजे के आसपास सड़क पर उतर आये और बांस-बल्ला लगा कर सड़क जाम कर दी. प्रदर्शनकारी टायर जला कर आगजनी कर रहे थे. लोगों ने बताया कि जलजमाव से मुक्ति दिलाने के लिए दोनों पार्षदों से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन सार्थक पहल नहीं होने की वजह से यह स्थिति बनी है. बताया जाता है कि जलजमाव होने की वजह से इस मार्ग में आवाजाही करनेवालों को परेशानी हो रही है. वहीं इस मार्ग से फौजदारी कुआं, मोगलपुरा, नवढाल, बरगना, छोटी बाजार व टिकिया टोली समेत अन्य मोहल्लों में रहनेवाले करीब तीन हजार लोग इससे प्रभावित हैं. हालांकि, जलजमाव के स्थायी समाधान की मांग के साथ सड़क पर पहले भी लोग उतर चुके हैं, लेकिन समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो रहा है. हंगामा के बाद नाला उड़ाही का काम शुरू कराया जाता है. बाद में स्थिति वैसे ही हो जाती है

निगम कार्रवाई करे
अनुमंडल पदाधिकारी त्याग राजन एसएम ने निगम सिटी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी नरेंद्र नाथ व मुख्य सफाई निरीक्षक कृष्ण नारायण शुक्ला को तत्काल वहां पर सफाई अभियान चलाने और जलजमाव से मुक्ति दिलाने का निर्देश दिया. इधर, वार्ड 60 के पार्षद बलराम चौधरी का कहना है कि स्थायी तौर पर दस सफाईकर्मी की नियुक्ति को कहा गया था, लेकिन अभी वार्ड के तीन सफाईकर्मी से काम कराया जा रहा है. इस कारण समस्या है, वहां नाला निर्माण के लिए योजना फाइलों में कैद है.

Next Article

Exit mobile version