राहत शिविरों में व्यवस्था नाकाफी : रामविलास
पटना. केंद्रीय खाद्य व उपभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पीड़ितों के लिए की गयी व्यवस्था को लेकर सरकार को जमकर कोसा. उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ितों के लिए सरकार की व्यवस्था नाकाफी है. बाढ़पीड़ितों के लिए जितने अनाज की आवश्यकता होगी उतना उपलब्ध कराया जायेगा. इसके लिए राज्य सरकार लिख कर […]
पटना. केंद्रीय खाद्य व उपभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पीड़ितों के लिए की गयी व्यवस्था को लेकर सरकार को जमकर कोसा. उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ितों के लिए सरकार की व्यवस्था नाकाफी है. बाढ़पीड़ितों के लिए जितने अनाज की आवश्यकता होगी उतना उपलब्ध कराया जायेगा. इसके लिए राज्य सरकार लिख कर भेजे. लोजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार व लालू प्रसाद को जितना राजनीति करना हैं करें, लेकिन वे बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाने का काम करेंगे. बाढ़पीड़ितों की मदद करने के बजाय लालू प्रसाद जले पर नमक छिड़कने का काम कर रहे हैं.
पीड़ितों को कहते हैं कि गंगा मइया आंगन में आयी है. व्यवस्था ऐसी है कि राघोपुर में होम्योपैथ के डॉक्टर एलोपैथ की दवा बांट रहे हैं. लोगों को सर छुपाने के लिए तिरपाल नहीं मिल रहा है. घर से निकलने के लिए नाव की व्यवस्था नहीं हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में सत्यानंद शर्मा, अशरफ अंसारी, विष्णु पासवान सहित अन्य नेता उपस्थित थे.