सिमुलतला एंट्रेंस में अंगरेजी शामिल

पटना : सिमुलतला आवासीय विद्यालय में नामांकन लेने वाले छात्र अभी से तैयारी करना शुरू कर दें, क्योंकि जल्द ही विद्यालय द्वारा प्रवेश परीक्षा के आयोजन की तिथि घोषित कर दी जायेगी. इस बार सिमुलतला आवासीय विद्यालय के एंट्रेंस में पीटी के साथ मेंस भी आयोजित किया जायेगा. पीटी में क्वालिफाइ करना जरूरी होगी. पहली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2016 1:48 AM
पटना : सिमुलतला आवासीय विद्यालय में नामांकन लेने वाले छात्र अभी से तैयारी करना शुरू कर दें, क्योंकि जल्द ही विद्यालय द्वारा प्रवेश परीक्षा के आयोजन की तिथि घोषित कर दी जायेगी. इस बार सिमुलतला आवासीय विद्यालय के एंट्रेंस में पीटी के साथ मेंस भी आयोजित किया जायेगा. पीटी में क्वालिफाइ करना जरूरी होगी. पहली बार एंट्रेंस में अंगरेजी को शामिल किया गया है. अंगरेजी से 15 अंकों के प्रश्न पूछे जायेंगे.

ज्ञात हो कि सिमुलतला कार्यकारिणी के द्वारा 2010 से 2013 तक एंट्रेंस में अंग्रेजी को शामिल नहीं किया गया था. लेकिन 2014 से एंट्रेंस में अंगरेजी को शामिल करने का फैसला कार्यकारिणी ने लिया था. उसी फैसले के आधार पर 2016 में अंगरेजी को एंट्रेंस में शामिल किया जा रहा है.
नवंबर में पीटी दिसंबर में मेंस : सितंबर में स्कूल और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति मिल कर सिमुलतला आवासीय विद्यालय के परीक्षा की तिथि घोषित करेगी. इसके बाद परीक्षार्थी आवेदन भर पायेंगे. कई सत्र के जीरो सेशन खत्म करने के कारण इस बार 6ठीं, 7वीं और 9वीं क्लास के लिये एंट्रेंस टेस्ट लिये जायेंगे. इसके लिए अलग-अलग आवेदन निकाले जायेंगे. नवंबर में पीटी एग्जाम लिया जायेगा. पीटी एग्जाम में क्वालिफाइ करना आवश्यक है. पीटी एग्जाम में आॅब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जायेंगे. वहीं मेंस एग्जाम दिसंबर में होगा. मेंस एग्जाम दो पाली में लिया जायेगा. मेंस एग्जाम में सफल होने वाले छात्रों को मेडिकल एग्जाम से गुजरना होगा.

Next Article

Exit mobile version