पटना कॉलेज गोलीकांड: आरोपितों का गिरफ्तारी वारंट जारी, होगी कुर्की

पटना : पटना कॉलेज परिसर गोली कांड के आरोपित सन्नी व पीयूष के खिलाफ पुलिस को गिरफ्तारी वारंट मिल गया है. पुलिस दोनों को पकड़ने के लिए हर ठिकाने पर छापेमारी कर रही है, लेकिन उसके साथ ही उसका परिवार भी गायब हो गया है. पुलिस अब कुर्की-जब्ती करेगी. सन्नी पटना जिले के बिक्रम का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2016 1:50 AM
पटना : पटना कॉलेज परिसर गोली कांड के आरोपित सन्नी व पीयूष के खिलाफ पुलिस को गिरफ्तारी वारंट मिल गया है. पुलिस दोनों को पकड़ने के लिए हर ठिकाने पर छापेमारी कर रही है, लेकिन उसके साथ ही उसका परिवार भी गायब हो गया है. पुलिस अब कुर्की-जब्ती करेगी. सन्नी पटना जिले के बिक्रम का रहने वाला है और पीयूष नवादा के नादरीगंज का निवासी है. इसके साथ ही घटना में शामिल पांच अन्य युवकों के नाम भी सामने आये हैं.

पुलिस फिलहाल उनके नामों का खुलासा नहीं कर रही है और उन सभी को भी पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. ये सभी युवक सैदपुर हॉस्टल से जुड़े हुए बताये जाते है. पुलिस की लगातार दबिश के बाद अब इन आरोपितों के सरेंडर किये जाने की संभावना जतायी जा रही है. अगर ये दोनों न्यायालय के समक्ष समर्पण भी कर देते हैं तो भी पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. पीरबहोर थानाध्यक्ष निसार अहमद ने बताया कि पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है. उन दोनों का गिरफ्तारी वारंट मिल गया है. विदित हो कि सन्नी व पीयूष ने अपने साथियों के साथ मिल कर पटना कॉलेज परिसर में गोलीबारी की थी और छात्र नेता नीरज को गोली मार कर घायल कर दिया था और छात्र राजा की पिटाई कर सिर फोड़ दिया था. घटना को अंजाम देने के बाद सभी पिस्टल लहराते हुए फरार होने में सफल रहे थे.
विरोध में छात्रों ने कराया बंद
पटना. पीयू के छात्र नीरज कुमार को गोली मारने व दूसरे छात्र के साथ मारपीट करने के विरोध में शनिवार को छात्रों ने कई कॉलेजों को बंद कराने के साथ ही कई जगहों पर अपना जबर्दस्त विरोध दर्ज कराया. छात्रों ने गोली मारने के मुख्य आरोपित के अभी तक नहीं पकड़े जाने को लेकर भी अपना रोष जताया.

ज्ञात हो कि बुधवार को पॉलिटिकल साइंस के छात्र नीरज कुमार को असामाजिक तत्वों ने गोली मार दिया था जबकि इतिहास ऑनर्स पार्ट टू के एक अन्य छात्र राजा को मार कर घायल कर दिया था. इस घटना के विरोध में ही छात्रों ने अपना विरोध दर्ज कराते हुए कॉलेजों को बंद कराया. इससे पहले छात्रों ने पीयू के तहत पटना कॉलेज, कॉलेज ऑफ कॉमर्स, दरभंगा हाउस समेत कई अन्य कॉलेजों को बंद कराया और अपना प्रतिरोध जताया. छात्रों के इस हंगामे से पीयू के गेट पर भी असर पड़ा और वह क्षतिग्रस्त हो गया.

Next Article

Exit mobile version