Advertisement
गंगा अब भी डेंजर लेवल से ऊपर बह रही
पटना. गंगा, सोन व पुनपुन का जल स्तर धीरे-धीरे घटने लगा है. रविवार की शाम पटना के गांधी घाट पर जल स्तर 49.82 मीटर रेकॉर्ड किया गया. बीते आठ दिनों में यह गंगा का न्यूनतम जल स्तर है. हालांकि, गंगा अब भी डेंजर लेवल से 122 मीटर ऊपर बह रही है. लेकिन, पटना जिले के […]
पटना. गंगा, सोन व पुनपुन का जल स्तर धीरे-धीरे घटने लगा है. रविवार की शाम पटना के गांधी घाट पर जल स्तर 49.82 मीटर रेकॉर्ड किया गया. बीते आठ दिनों में यह गंगा का न्यूनतम जल स्तर है. हालांकि, गंगा अब भी डेंजर लेवल से 122 मीटर ऊपर बह रही है. लेकिन, पटना जिले के विभिन्न घाटों से पानी निकलने लगा है. दीघा घाट, बांस घाट, कुर्जी, एलसीटी घाट पर जहां गंगा का प्रकोप देखने को मिल रहा था, वहां से अब गंगा दूर जाने लगी है. मंदिर की सीढ़ियों से भी पानी नीचे उतरने लगा है. दानापुर व मनेर से भी पानी निकलने लगा है.
इधर, बख्तियारपुर व पुनपुन के इलाकों से भी पानी निकलने लगा है. अधिकारियों के मुताबिक गंगा के जल स्तर में वृद्धि नहीं होगी. क्योंकि, इलाहाबाद व बनारस में भी जल स्तर कम हुआ है और तत्काल में कहीं से पानी छोड़ने की बात नहीं है. एनएच 30 व 31 पर बाढ़ का पानी चढ़ गया था. इस कारण से सड़क मार्ग पर पूरी तरह से बंद हो गया था, लेकिन अब दोबारा से यातायात में सुधार हुआ है. फतुहा व बख्तियारपुर के बाजार तक पानी पहुंच गया था, जहां से धीरे-धीरे पानी निकलने लगा है. दानापुर व मनेर बाजार में भी पानी चढ़ गया था, जहां से बाढ़ का पानी पूरी तरह से निकल गया है.
आज से कहीं हल्की, तो कहीं होगी तेज बारिश
पटना. मॉनसून रेखा नीचे जाने के कारण चार दिनों से बिहार में गरमी बढ़ गयी थी. लेकिन, सोमवार से प्रदेश में कहीं हल्की, तो कहीं तेज बारिश भी हो सकती है. मौसम फोरकास्ट के मुताबिक बे ऑफ बंगाल से आंध्रा के रास्ते में लो प्रेशर बना है, जिसका असर बिहार-झारखंड दोनों पर होगा.
सोमवार की दोपहर से कई जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है. लो प्रेशर का दायरा बढने की भी उम्मीद है. इस कारण अगले तीन दिनों तक बादल छाये रहने से लोगों को ऊमस व गरमी से राहत मिलेगी. मौसम में बदलाव के कारण पटना, गया, भागलपुर व पूर्णिया में बादल छाये रहने की संभावना है. इसके अलावे कहीं-कहीं तेज बारिश भी हो सकती है.
पूरे बिहार में बदलाव
सोमवार की दोपहर से मौसम में बदलाव होने की संभावना है. यह बदलाव पूरे बिहार में दिखेगा. कहीं हल्की, तो कहीं तेज बारिश भी हो सकती है. वहीं, कई जगहों पर बादल छाये रहेंगे.
अर्पिता रस्तोगी, डिप्टी डायरेक्टर
मौसम विज्ञान केंद्र
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement