ड्यूटी से गायब नहीं रहें डॉक्टर वरना होगी कार्रवाई

पटना. पटना जिले के राहत शिविरों का निरीक्षण के दौरान डीएम ने रविवार की दोपहर दीघा में फोन पर सिविल सर्जन को यह निर्देश दिया कि पीएचसी स्तर तक एंटी स्नैक उपलब्ध कराया जाये. सांप काटने के बाद कहीं से यह सूचना नहीं मिले कि वहां पर मरीज का इलाज दवा के कारण संभव नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2016 6:07 AM
पटना. पटना जिले के राहत शिविरों का निरीक्षण के दौरान डीएम ने रविवार की दोपहर दीघा में फोन पर सिविल सर्जन को यह निर्देश दिया कि पीएचसी स्तर तक एंटी स्नैक उपलब्ध कराया जाये.
सांप काटने के बाद कहीं से यह सूचना नहीं मिले कि वहां पर मरीज का इलाज दवा के कारण संभव नहीं हो रहा है. ऐसे में स्पष्टीकरण देना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि शिविरों व अस्पतालों में तैनात डॉक्टर अपने रोस्टर के मुताबिक काम करें. काम में कोताही करनेवालों पर कार्रवाई होगी. शिविरों में बाढ़ संबंधी बीमारियों की दवा लाया जाये. शिविर की मॉनीटरिंग सिविल सर्जन के माध्यम से की जाये और हर दिन की रिपोर्ट बना कर रखी जाये. वहीं, पीएमसीएच-एनएमसीएच को भी एंटी रेबिज का स्टाॅक रखने को कहा गया है.

Next Article

Exit mobile version