चौधरी ने किया बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा

पटना. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह शिक्षा व आइटी मंत्री डाॅ अशोक चौधरी ने पटना सिटी के जल्ला क्षेत्रों खासपुर, बराजपुर, हीरानंदपुर, शुकुलपुर सहित बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया. उन्होंने कहा कि सरकार लोगों को सभी सुविधा देने के लिए तत्पर है. खासपुर गांव में लोगों की मांग पर स्कूल के नये भवन निर्माण का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2016 6:08 AM
पटना. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह शिक्षा व आइटी मंत्री डाॅ अशोक चौधरी ने पटना सिटी के जल्ला क्षेत्रों खासपुर, बराजपुर, हीरानंदपुर, शुकुलपुर सहित बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया. उन्होंने कहा कि सरकार लोगों को सभी सुविधा देने के लिए तत्पर है.
खासपुर गांव में लोगों की मांग पर स्कूल के नये भवन निर्माण का आश्वासन दिया. उन्होंने बाजार समिति पटना सिटी व सबलपुर पंचायत स्थित विष्णु मंदिर परिसर में राज्य सरकार की ओर से चलाये जा रहे राहत शिविर का भी निरीक्षण किया. सबलपुर पंचायत में प्राथमिक विद्यालयों को उत्क्रमित करने की बात कहीं. कांग्रेस नेता विनोद कुमार सिंह यादव को जल्ला क्षेत्र की जनता की समस्या की जानकारी लेकर समय–समय पर सूचना देने का निर्देश दिया गया. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरा के समय विधान पार्षद दिलीप चौधरी सहित अन्य कांग्रेसी शामिल थे.
रामकृपाल ने भी लिया गांवों का जायजा
मसौढ़ी. रविवार को बाढ़ग्रस्त पुनपुन प्रखंड के सपहुआ ,फहीमचक एवं फहीपुर गांवों के अलावा आधा दर्जन गांवों में जाकर केंद्रीय विकास राज्यमंत्री रामकृपाल यादव ने उनके दुख- दर्द को नजदीक से देखा और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया . इसके साथ ही राम कृपाल यादव ने मनेर के गांधी मैदान व श्रीनगर में मवेशियों के लिए चारे का वितरण किया.

Next Article

Exit mobile version