बाढ़ की लहरों के बीच जुड़वां बच्चे का जन्म

पटना : एक तरफ बाढ़ ने हजारों लोगों को बेघर कर दिया हैं, लाखों एकड़ जमीन की फसल बाढ़ की भेंट चढ़ गयी, तो इसी बीच कुछ चमत्कार की भी खबरें आ रही हैं. बिहार के वैशाली में भी एक ऐसा ही चमत्कार देखने को मिला, जब नाव में एक महिला ने जुड़वां बच्चे को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2016 6:09 AM
पटना : एक तरफ बाढ़ ने हजारों लोगों को बेघर कर दिया हैं, लाखों एकड़ जमीन की फसल बाढ़ की भेंट चढ़ गयी, तो इसी बीच कुछ चमत्कार की भी खबरें आ रही हैं. बिहार के वैशाली में भी एक ऐसा ही चमत्कार देखने को मिला, जब नाव में एक महिला ने जुड़वां बच्चे को जन्म दिया. दरअसल एनडीआरएफ की टीम को सुबह में प्रसव पीड़ा की खबर मिली.
आनन-फानन में एनडीआरएफ की टीम के कामाडेंट व सदस्यों नाव को वैशाली की ओर मोड़ा और जिले के राघोपुर स्थित चंद्रपुर गांव पहुंचे. यहां रेखा देवी (25) ने अपने जुड़वां बच्चे को जन्म दिया. एनडीआरएफ के ऋषिकेश ने बताया कि बच्चे का जन्म एनडीआरएफ की एक नौका पर ही हुआ है. उन्होंने बताया कि रेखा नामक महिला और पति और दोनों बेटे को सुरक्षित ठिकाने पर पहुंचा दिया गया है. एनडीआरएफ के फार्मासिस्ट व डॉक्टर ने नवजात को जन्म देने में मदद की. प्रसव के बाद मां और नवजात को पास के जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.

Next Article

Exit mobile version