गरीब छात्रों की मदद करना सबसे पुण्य का है काम

पटना : गरीब छात्रों की मदद करना पुण्य का सबसे बड़ा काम है. जो भी स्वयंसेवी संस्थायें इस तरह का काम कर रही हैं, वे बिहार को बड़ा सहयोग कर रहीं. उक्त बातें रविवार को पटना उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश राजेंद्र प्रसाद ने कही. वे बिहार इंडस्ट्रीज एसेसियेशन हॉल में गौतम बुद्धा ग्रामीण विकास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2016 6:13 AM
पटना : गरीब छात्रों की मदद करना पुण्य का सबसे बड़ा काम है. जो भी स्वयंसेवी संस्थायें इस तरह का काम कर रही हैं, वे बिहार को बड़ा सहयोग कर रहीं.
उक्त बातें रविवार को पटना उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश राजेंद्र प्रसाद ने कही. वे बिहार इंडस्ट्रीज एसेसियेशन हॉल में गौतम बुद्धा ग्रामीण विकास फाउंडेशन द्वारा आयोजित सेमिनार में बोल रहे थें. उन्होंने कहा कि निर्धन छात्रों को अपने अभियान कार्यक्रम के तहत सिविल सेवा व अन्य प्रतियोगिता परीक्षा की नि:शुल्क तैयारी करा कर फाउंडेशन ने दूसरे सामाजिक व शैक्षणिक संगठनों के समक्ष एक उदाहरण प्रस्तुत किया है. उन्होंने कहा कि फाउंडेशन के माध्यम से प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र निश्चत रुप से सफल होंगे, एेसा मेरा विश्वास है.
नालंदा खुला विश्वविद्यालय के कुलपति रास बिहारी प्रसाद ने कहा कि फाउंडेशन ने जो अभियान शुरु किया है, वह कारगर साबित होगा. इस तरह की पहल सभी जिलों में होनी चाहिए. आयकर विभाग के उप निदेशक अजय सिंह ने कहा कि इस अभियान के तहत बिहार के गरीब छात्र अपना भविष्य संवार सकेंगे. सेमिनार को राजेश कुमार, संजय कुमार आदि ने भी संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version