डीआइजी की फटकार के बाद कार्रवाई तेज

छेड़खानी का मामला पटना : स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर जाने वाली छात्राओं से छेड़खानी करनेवालों की अब खैर नहीं. अड्डेबाजी वाली जगह पर पुलिस की नजर है. लोग डिटेन भी हो रहे हैं और गिरफ्तार भी हो रहे हैं. कार्रवाई में तेजी आयी है. एक सप्ताह बाद डीअाइजी ने जो समीक्षा की है, उसमें कार्रवाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2016 6:17 AM
छेड़खानी का मामला
पटना : स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर जाने वाली छात्राओं से छेड़खानी करनेवालों की अब खैर नहीं. अड्डेबाजी वाली जगह पर पुलिस की नजर है. लोग डिटेन भी हो रहे हैं और गिरफ्तार भी हो रहे हैं. कार्रवाई में तेजी आयी है. एक सप्ताह बाद डीअाइजी ने जो समीक्षा की है, उसमें कार्रवाई के आंकड़े बढ़े हुए दिख रहे हैं. दरअसल 23 अगस्त की पहली समीक्षा में कुछ थानों में एक भी केस नहीं हुआ था. डीआइजी शालिन ने ऐसे लोगों को चिह्नित कर उन्हें थानेदारी जाने की चेतावनी दी. इसके एक सप्ताह बाद तसवीर बदल गयी. सात अगस्त से अब तक की कार्रवाई में छेड़खानी से जुड़े 30 केस दर्ज हो चुके हैं.
दर्ज केसों में मांगी प्रगति रिपोर्ट : डीआइजी ने उन थानों से प्रगति रिपोर्ट मांगी है, जहां केस दर्ज हुए हैं. छेड़खानी, पीछा या फोन पर परेशान करने वाले चिह्नित हुए या नहीं, इन बिंदुओं पर जानकारी मांगी गयी है. वहीं कदमकुआं में एक छात्रा ने सिपाही पर छेड़खानी का आरोप लगाया था. लेकिन, अब तक सिपाही की शिनाख्त नहीं हो पायी है. हालांकि कार्रवाई की बात पुलिस कह रही है.

Next Article

Exit mobile version