कश्मीर समस्या का हल बातचीत से संभव : शिवानंद
पटना : पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने कहा कि कश्मीर समस्या का हल बंदूक से नहीं, बातचीत से ही संभव है. इसको पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने समझा था. इसलिए बातचीत कानून या संविधान के दायरे में ही होगी, ऐसी कोई बात उन्होंने नहीं कही. उन्होंने स्पष्ट कहा कि बातचीत इंसानियत के दायरे में […]
पटना : पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने कहा कि कश्मीर समस्या का हल बंदूक से नहीं, बातचीत से ही संभव है. इसको पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने समझा था. इसलिए बातचीत कानून या संविधान के दायरे में ही होगी, ऐसी कोई बात उन्होंने नहीं कही.
उन्होंने स्पष्ट कहा कि बातचीत इंसानियत के दायरे में होगी. वह पाकिस्तान समर्थक या अलगाववादी है, बातचीत में इसका कोई भेद उन्होंने नहीं किया. पाकिस्तान समर्थक मानी जाने वाली हुर्रियत से बातचीत का जिम्मा उन्होंने अपने गृहमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को दिया था. इसलिए वाजपेयी जी कश्मीर घाटी में सबसे आदरणीय नेता रहे हैं.