पटना में पकड़ा गया वृंदावन की छात्राओं को सोशल मीडिया पर बदनाम करने वाला

पटना / मथुरा : उत्तर प्रदेश के वृदावन के एक डिग्री कॉलेज की छात्राओं की रूपांतरित अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर उन्हें बदनाम करने की कोशिश करने वाले युवक को रविवार की शाम पटना से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस उससे पूरी घटना की के संबंध में पूछताछ कर रही है. वरिष्ठ पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2016 10:37 PM

पटना / मथुरा : उत्तर प्रदेश के वृदावन के एक डिग्री कॉलेज की छात्राओं की रूपांतरित अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर उन्हें बदनाम करने की कोशिश करने वाले युवक को रविवार की शाम पटना से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस उससे पूरी घटना की के संबंध में पूछताछ कर रही है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने बताया कि वृंदावन थाना, सर्विलांस, साइबर सेल, एलआइयू, स्वाट टीमों के संयुक्त अभियान एवं पटना पुलिस की मदद से पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के दरियापुर गोला मोहल्ला निवासी लक्ष्मण साहू के पुत्र धर्मेंद्र साहू उर्फ अभिराज उर्फ सिकंदर (25) को गिरफ्तार कर लिया है.

वायरल की गयी सामग्री बरामद

उन्होंने बताया कि उसके पास से वह मोबाइल फोन व वायरल किये गये न्यूड फोटो आदि सामग्री बरामद कर ली गई है जो उसने इस अपराध में प्रयुक्त की है. कुमार ने बताया कि पूछताछ के प्रथम चरण में ही ज्ञात हुआ है कि उक्त युवक पटना निवासी एक लड़की के साथ इकतरफा प्रेम करता था. इसके चलते लड़की की शिकायत पर उसे थाने बुलाया गया और पूछताछ के बाद माफी नामा लिखाकर छोड़ दिया गया. उन्होंने बताया कि उसने लड़की का पीछा करना नहीं छोड़ा. दिसंबर 2014 में उस लड़की को जबरदस्ती अपने साथ ले जाने का प्रयास किया तो उसके भाई ने विरोध किया. इस पर धर्मेंद्र ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. इस मामले में उसे जेल जाना पड़ा था.

बदला लेने की भावना से दिया घटना को अंजाम

इस बीच, लड़की के परिजनों ने भी उससे पीछा छुड़ाने के लिए उसे अपने रिश्तेदारों के यहां वृंदावन भेज दिया तो उसने उससे यहां भी संपर्क करना चाहा. लड़की से बदला लेने की भावना से उसके फेसबुक अकाउण्ट से उसका फोटो, वर्तमान पता व फोन नंबरट्रेस कर उसके चेहरे के साथ अश्लील अवस्था के फोटो ग्राफ्स चिपकाकर व्हाट्सऐप व फेसबुक आदि सोशल साइट्स पर डालना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं, साहू ने उक्त लड़की के साथ वृंदावन के कॉलेज में पढ़ने वाली उसकी फेसबुक फ्रेण्ड्स व रिश्तेदार महिलाओं के चित्रों के साथ भी इसी प्रकार का अश्लील खेल खेलना शुरू कर दिया.

दूसरी लड़कियों के साथ भी करता था इस तरह का काम

उसने लड़कियों के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर वृंदावन के लोगों को मित्र बनाना शुरू किया और फिर उनको उनकी मनचाही लड़कियों के अश्लील फोटोग्राफ बनाकर कमाई करने लगा. इस तरह उसने लगभग 50 छात्राओं व महिलाओं के चित्र बनाकर वायरल किये. नगर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि आरोपी धर्मेंद्र साहू दिखता भले ही एक विक्षिप्त या प्रेम में नाकाम युवक जैसा हो, लेकिन वह फेसबुक व सोशल मीडिया से जुड़ी तमाम तकनीकी जानकारियों का जानकार है. वह फोटो पंच तथा फोटो कट साफ्टवेयर्स के माध्यम से ये तस्वीरें बनाता था.

Next Article

Exit mobile version