-स्कूल प्रबंधक आइवीआरएस कॉल का नहीं दे रहे जवाब
-मिड डे मील की जानकारी नहीं देने वाले एचएम और बीआरपी का कटेगा वेतन
अंबर, पटना
राज्य के सरकारी स्कूलों में चलने वाले मध्याह्न भोजन की जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रतिदिन शिक्षा विभाग की ओर से स्कूल प्रबंधकों को कॉल कर प्रतिदिन का रिपोर्ट लिया जाता है. विभाग की ओर से तैयार ऑटोमेटेड मॉनीटरिंग सिस्टम की मदद से प्रतिदिन रिपोर्ट ली जाती है. लेकिन विभाग द्वारा की गयी समीक्षा में पाया गया कि पिछले एक माह से राज्य के 261 ब्लॉक के 852 स्कूलों द्वारा इंटरेक्टिव वॉइस रिस्पॉन्स सिस्टम (आइवीआरएस) कॉल का जवाब नहीं दिया जा रहा है. विभाग की ओर से इन स्कूलों के प्रधानाध्यापकों की सूची तैयार की गयी है. इनमें जिस स्कूल के प्रधानाध्यापक द्वारा आइवीआरएस कॉल का जवाब नहीं दिया जा रहा है, उनका तीन दिन का वेतन काटने का निर्देश जारी किया गया है. विभाग द्वारा जारी किये गये निर्देश में आइवीआरएस कॉल का जवाब नहीं देना सभी चयनित स्कूलों के प्रधानाध्यापक समेत प्रखंड साधन सेवियों की भी अनुश्रवण कार्य के प्रति लापरवाही को दर्शाता है. विभाग द्वारा तैयार की गयी सूची के आधार पर सभी बीआरपी का अगले आदेश तक वेतन बंद करने का निर्देश दिया गया है. निर्देश में कहा गया है कि 30 अप्रैल तक समीक्षा की जायेगी. अगर उस दौरान भी समीक्षा में भी इन स्कूलों का नाम आता है, तो स्कूलों के प्रधानाध्यपकों और बीआरपी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी.सबसे अधिक सीवान जिले के 94 स्कूलों ने नहीं दिया जवाब
राज्य के विभिन्न जिलों के सरकारी स्कूलों में सबसे अधिक सीवान जिले के 94 स्कूलों ने पिछले 20 दिनों से मध्याह्न भोजन की जानकारी साझा नहीं की है. वहीं पूर्णिया जिले के 71, सीतामढ़ी के 59, पूर्वी चंपारण के 42, मधुबनी के 39, लखीसराय के 47, किशनगंज के 44, कटिहार के 56 और दरभंगा के 49 स्कूलों ने आइवीआरएस कॉल का जवाब नहीं दिया है. वहीं सबसे कम सुपौल, वैशाली, समस्तिपुर, भागलपुर, अररिया जिले के 2 स्कूलों ने मध्याह्न भोजन की जानकारी नहीं दी है.जिले के इतने प्रखंडों के इतने स्कूलों ने नहीं दिया जवाब
जिला- प्रखंड- स्कूल
अररिया- 5- 8औरंगाबाद- 10- 42
बांका- 7- 12भागलपुर- 2- 2
भोजपुर- 11- 21बक्सर- 8- 16
दरभंगा- 15 – 49गया- 7- 19
गोपालगंज- 10- 34जमुई- 6- 12
जेहानाबाद- 1- 1कैमूर- 6- 28
कटिहार- 11- 56खगड़िया- 3- 7
किशनगंज- 7- 44लखीसराय- 6- 47
मधेपुरा- 8- 14मधुबनी- 15- 39
मुंगेर- 4- 5मुजफ्फरपुर- 10- 18
नालंदा- 4- 4नावादा- 4- 6
पश्चिम चंपारण- 11- 26पटना- 6- 13
पूर्णिया- 12- 71पूर्वी चंपारण- 15- 42
रोहतास- 8- 14सहरसा- 3- 6
समस्तीपुर-2- 2सारण- 9- 29
शिवहर- 2- 8सितामढ़ी- 14- 49
सिवान- 15- 94सुपौल- 2- 2
वैशाली- 2- 2B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है