विवाद में किसान को पीट कर जख्मी किया

मसौढ़ी : गौरीचक थाना अंतर्गत जुझारपुर गाँव में मामूली विवाद में एक किसान को कुछ लोगो ने पीट कर जख्मी कर दिया।इस सम्बन्ध में किसान विजय राम ने गाँव के ही पूजन राम समेत अन्य के खिलाफ गौरीचक थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज़ करायी है।विजय ने पुलिस को बताया की अपने खेत में कीटनाशक छिटने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2016 5:55 AM

मसौढ़ी : गौरीचक थाना अंतर्गत जुझारपुर गाँव में मामूली विवाद में एक किसान को कुछ लोगो ने पीट कर जख्मी कर दिया।इस सम्बन्ध में किसान विजय राम ने गाँव के ही पूजन राम समेत अन्य के खिलाफ गौरीचक थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज़ करायी है।विजय ने पुलिस को बताया की अपने खेत में कीटनाशक छिटने के दौरान जब हवा से कुछ अंस पूजन राम के खेत में चला गया।इसपर मैंने खेद भी जताया।इसके वावजूद पूजन राम बदसलूकी करते हुए मारपीट करने लगा जिसमे मैं जख्मी हो गया।गौरीचक थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया की मसमले की छानबीन की जा रही है.

ट्रक के धक्के से बाइक सवार युवक जख्मी

बिक्रम. निबंधन कार्यालय के समीप सोमवार की सुबह नौ बजे बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार युवक को धक्का मारकर फरार हो गया. इससे बाइक सवार जख्मी हो गया.

्घायल युवक की पहचान स्थानीय गोपालपुर गांव निवासी सिद्धेश्वर प्रसाद के पुत्र अनिल कुमार के रूप में की गयी. इलाज के लिए उसे पीएचसी में भरती कराया गया. जहां से उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version