profilePicture

कपड़ा दुकान में लगी आग दस लाख की संपत्ति राख

आसपास अफरा-तफरी की स्थिति, स्थानीय लोग भी जुटे पटना सिटी : मालसलामी थाना क्षेत्र के गौरीदास की भट्ठी मोहल्ला में स्थित कपड़ा की दुकान में रविवार की देर रात आग लग गयी. आग से करीब दस लाख रुपये की संपत्ति को नुकसान पहुंचा. आग की तेज लपटों पर काबू पाने में दो दमकलों को चार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2016 5:56 AM
आसपास अफरा-तफरी की स्थिति, स्थानीय लोग भी जुटे
पटना सिटी : मालसलामी थाना क्षेत्र के गौरीदास की भट्ठी मोहल्ला में स्थित कपड़ा की दुकान में रविवार की देर रात आग लग गयी. आग से करीब दस लाख रुपये की संपत्ति को नुकसान पहुंचा. आग की तेज लपटों पर काबू पाने में दो दमकलों को चार घंटे का समय लगा. पुलिस ने वाहनों का परिचालन भी रोक दिया था.
शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा : गौरीदास की भट्ठी मोहल्ले में स्थित जय हनुमान वस्त्रालय के मालिक केसरी कुमार ने बताया कि रविवार की रात्रि लगभग साढ़े 12 बजे नंदगोला स्थित आवास पर था. उसी समय सूचना मिली की दुकान में आग लग गयी है. इसके बाद वहां पहुंचा. इसी बीच स्थानीय लोगों ने मालसलामी थाने व फायर स्टेशन को सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर फायर
यूनिट पहुंचा. तब तक दस लाख के सामान व जूता-चप्पल जल कर नष्ट हो गये.
मौके पर पहुंचे फायरकर्मियों ने बताया कि आग किस वजह से लगी यह तो स्पष्ट नहीं हो पाया है
लेकिन, संभावना है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से यह घटना घटी है. सोमवार की सुबह आग पर पाया गया काबू : आग को बुझाने में सोमवार की सुबह लगभग साढ़े चार बजे गये थे. इसके बाद वहां से टीम वापस लौटी. आग लगने की स्थिति में आसपास में अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी थी. स्थानीय लोग भी आग बुझाने की कोशिश में लगे थे.
पटना सिटी : बिजली से आग लग जाये, तो उस पर पानी का उपयोग नहीं करें. आग लगने की स्थिति में कतार में होकर सीढ़ी से नीचे उतरे, लिफ्ट का प्रयोग नहीं करे, कुछ इसी अंदाज में सोमवार को फायरकर्मी पटना सिटी के लोगों ने गुलजारबाग स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक में विद्यार्थियों व शिक्षकों को आग लगने की स्थिति में बचाव की जानकारी दी गयी.
प्रधान अग्निक रामअवध सिंह, दिलीप सिंह व गंगा राम ने आग लगने की स्थिति में कैसे बचे, इसकी जानकारी दी. इन लोगों ने बताया कि आग लगने की स्थिति में भगदड़ नहीं हो, इस बात पर भी ध्यान दे. साथ ही अधिक-से-अधिक लोग फायर उपकरण के इस्तेमाल की जानकारी ले. फायरकर्मियो ने मॉक ड्रिल के माध्यम से भी लोगों को बताया.

Next Article

Exit mobile version