शौच करने गयी लड़की से छेड़खानी
नौबतपुर. कराई गांव में सोमवार की अहले सुबह शौच करने गयी लड़की से छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत पीड़िता की मां ने बैजू यादव पिता राउदी यादव नामक युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़िता ने बताया की सुबह में वह गांव के बाहर शौच करने गयी थी. इसी बीच […]
नौबतपुर. कराई गांव में सोमवार की अहले सुबह शौच करने गयी लड़की से छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत पीड़िता की मां ने बैजू यादव पिता राउदी यादव नामक युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़िता ने बताया की सुबह में वह गांव के बाहर शौच करने गयी थी. इसी बीच अकेला देख मौके का फायदा उठाकर गांव का ही बैजू ने छेड़खानी शुरू कर दिया.जब शोर मचाना शुरू किया तो वह भाग निकला. घर आकर घटना की जानकारी परिजनों को दी. तब परिजन ने इस बात की शिकायत किये. थानाध्यक्ष मीतेस कुमार ने बताया