पटना : सोमवार और ऑफिस ऑवर में हुई बारिश से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बाधित रही. सुबह 9 से 11 बजे के बीच में कई इलाकों में जाम की स्थिति बनी रही. गाड़ियां इन रूटों पर रेंगती नजर आयीं.
अनिसाबाद से चितकोहरा पहुंचने में लगे 30 मिनट : बारिश के बाद अनिसाबादसे चितकोहरा रूट पर भीषण जाम की स्थिति बनी रही. मोड़ से चितकोहरा पहुंचने में लोगों को 30 मिनट से ज्यादा का वक्त लग गया. यहां सुबह 10.30 से 11.15 तक गाड़ियां रेंगती रहीं.
सचिवालय मोड़ पर फंसी नेताजी की गाड़ी : सचिवालय मोड़ पर बारिश के बाद ट्रैफिक लाइट फेल हो जाने से श्याम रजक की गाड़ी जाम में फंसी रही. सूचना भवन और हड़ताली मोड़ की तरफ से गाड़ियों का प्रेशर ज्यादा रहा. वहीं, बेली रोड की तरफ से आने वाले यात्रियों को भी 15 से 20 मिनट तक ट्रैफिक लाइट की हरी बत्ती का इंतजार करना पड़ा. जाम की स्थिति बिगड़ने पर पुलिस परिचालन दुरुस्त करती रही.
दोपहर में गांधी मैदान और बोरिंग रोड में फंसे लोग : दोपहर दो से तीन बजे के बीच कारगिल चौक, अशोक राजपथ और सिविल कोर्ट लिंक रोड पर जाम की स्थिति बनी रही. बोरिंग रोड में भी दोपहर 2.30 बजे से तीन बजे तक गाड़ियों का प्रेशर ज्यादा रहा.