बाढ़ में आपसी विवाद में किसान को लाठी और रॉड से पीट कर मार डाला
पटवन के लिए खेत पर गया था मसूदन बाढ़ : सोमवार की देर शाम को बेलछी थाने के जलालपुर गांव में कुछ लोगों ने आपसी विवाद में लाठी और रॉड से हमला कर 47 वर्षीय मसूदन महतो को अधमरा कर दिया. जख्मी की देर शाम अनुमंडल अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. पुलिस […]
पटवन के लिए खेत पर गया था मसूदन
बाढ़ : सोमवार की देर शाम को बेलछी थाने के जलालपुर गांव में कुछ लोगों ने आपसी विवाद में लाठी और रॉड से हमला कर 47 वर्षीय मसूदन महतो को अधमरा कर दिया. जख्मी की देर शाम अनुमंडल अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. पुलिस ने हमलावरों की गिरफ्तारी को लेकर एएसपी मनोज कुमार तिवारी के नेतृत्व में छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है.
परिजनों ने बताया कि मसूदन घर से खेत में धान का पटवन करने के लिए गया था. इसी दौरान बिजली का तार लगाने को लेकर गांव के ही बलराम यादव व अनिरुद्ध यादव सहित आधे दर्जन लोगों के साथ जम कर विवाद हुआ .
धान के खेत में ही पीट कर लाठी और रॉड से बदमाशों ने एक जुट होकर उसकी पिटाई करते हुए अधमरा कर दिया. घटनास्थल पर ही एक घंटे तक मसुदन महतो कराहता रहा, लेकिन हमलावरों के डर से कोई भी ग्रामीण न तो उसकी मदद ही की और न ही जख्मी के परिजनों को घटना की सूचना दी. बाद में मसुदन के पुत्र ने घटना की जानकारी मिलते ही अपने परिजनों को मौके पर बुलाया. इस दौरान हमलावरों ने उसके पुत्र को भी पीटा.
बाद में किसी तरह परिजन जख्मी को खटिया पर लाद कर घर पहुंचे और इलाज के लिए बाढ़ के अनुमंडल अस्पताल में लाया. भरती करने के दौरान चिकित्सक ने उपचार शुरू किया, लेकिन कुछ ही देर में जख्मी ने दम तोड़ दिया. मृतक के पूरे शरीर पर बेरहमी से की गयी. परिजनों ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने तीन माह पूर्व ही उसे जान मारने की धमकी दी थी.