धुएं में स्टेडियम, आधा घंटा अफरा-तफरी

पटना : राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के इंडोर में आयोजित खेल सम्मान समारोह में सोमवार को उस समय भगदड़ मच गयी, जब शॉर्ट सर्किट के बाद दर्शक दीर्घा में आग लग गयी. उस समय इंडोर स्टेडियम में खेल मंत्री शिवचंद्र राम, बिहार खेल प्राधिकरण के महानिदेशक अरविंद पांडेय और निदेशकआशीष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2016 6:08 AM
पटना : राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के इंडोर में आयोजित खेल सम्मान समारोह में सोमवार को उस समय भगदड़ मच गयी, जब शॉर्ट सर्किट के बाद दर्शक दीर्घा में आग लग गयी. उस समय इंडोर स्टेडियम में खेल मंत्री शिवचंद्र राम, बिहार खेल प्राधिकरण के महानिदेशक अरविंद पांडेय और निदेशकआशीष सिन्हा सहित करीब 600 लोग मौजूद थे.
आग मुख्य मंच के बायीं ओर स्थित दर्शक दीर्घा में लगी, जहां सम्मानित होनेवाले खिलाड़ी और अभिभावक आदि बैठेथे. शार्ट सर्किट से पूरे स्टेडियम में धुआं बढ़ने लगा, पर समय रहते एनसीसी कैडेट्स ने अपनी सूझ-बूझ दिखायी और सीज फायर सिलेंडर से आग पर काबू पा लिया गया.
जिस समय आग लगी इंडोर
स्टेडियम में आग लगी करीब 350 खिलाड़ी स्टेडियम में मौजूद थे, जिसमें करीब 200 दिव्यांग खिलाड़ी भी शामिल थे. धुंआ जैसे-जैसे स्टेडियम में बढ़ने लगा, खिलाड़ी शोर मचाने लगे और अपनी जगह से उठ कर इधर-उधर भागने लगे. चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल था. इस बीच खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सहित अन्य अधिकारी एक्शन मेें आ गये. उन्होंने खिलाड़ियों में समझा-बुझा कर शांत कराया. आग पर हालांकि जल्द काबू पा लिया गया और इस कारण किसी ज्यादा क्षति नहीं हुई.
मुख्यमंत्री भी आनेवाले थे समाराेह में : सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आनेवाले थे, वे कटिहार में बाढ़ का जायजा लेने के लिए गये हुए थे
इस कारण समारोह में शामिल नहीं हो पाये. यदि वे आते तो यह हादसा उनके सामने घटित होता. ऐसे में सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़ा होता है. इस बाबत पूछे जाने पर प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि इसकी जांच की जायेगी. साथ ही भविष्य में ऐसी घटना न हो इसका भी ख्यालरखा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version