हजयात्रा : जेद्दा के लिए जाने लगीं दो फ्लाइटें

पटना : हज के लिए रवाना हो रहे फ्लाइट का शिड्यूल परिवर्तित हो गया गया है. अब फिर से बिहार से दो फ्लाइट जेद्दा जाने लगी है जो शनिवार तक एक ही फ्लाइट थी. 17 अगस्त से लेकर 27 अगस्त तक हज जाने वाले यात्रियों के कार्यक्रम में फेरबदल किया गया था. 4 से 16 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2016 6:09 AM
पटना : हज के लिए रवाना हो रहे फ्लाइट का शिड्यूल परिवर्तित हो गया गया है. अब फिर से बिहार से दो फ्लाइट जेद्दा जाने लगी है जो शनिवार तक एक ही फ्लाइट थी. 17 अगस्त से लेकर 27 अगस्त तक हज जाने वाले यात्रियों के कार्यक्रम में फेरबदल किया गया था.
4 से 16 अगस्त तक लगातार दो फ्लाइट्स मक्का के लिए उड़ान भर रही थी. इसमें दस दिनों के लिए समयावधि में परिवर्तन किया गया था, जिसके बाद 17 अगस्त से 27 अगस्त तक लगातार एक ही फ्लाइट रवाना हुई.
28 अगस्त से इनकी संख्या में बढ़ोतरी हो गयी और फिर से दो फ्लाइट गया से मक्का के लिए शुरू हो गयी है. एक बार फिर से हज भवन से सुबह में दो जत्थे में आजमीन-ए-हज गया के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना हो रहे हैं. गया से पहली फ्लाइट सुबह 11.30 बजे और दूसरी फ्लाइट डेढ़ बजे जा रही है.

Next Article

Exit mobile version