जदयू की चेतावनी, केंद्रीय मंत्रियों को बिहार में घुसने नहीं देगें

पटना : बिहार में बाढ़ राहत को लेकर तीखी बयानबाजी का सिलसिला शुरू हो गया है. इसी कड़ी में जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने मंगलवार को केंद्रीय मंत्रियोंको बिहार में नहीं घुसने देने कीचेतावनी दी है. संजयसिंह ने कहा कि केंद्रसरकार में मंत्री बिहार के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जाकर खाना खा रहे हैं और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2016 2:48 PM

पटना : बिहार में बाढ़ राहत को लेकर तीखी बयानबाजी का सिलसिला शुरू हो गया है. इसी कड़ी में जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने मंगलवार को केंद्रीय मंत्रियोंको बिहार में नहीं घुसने देने कीचेतावनी दी है. संजयसिंह ने कहा कि केंद्रसरकार में मंत्री बिहार के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जाकर खाना खा रहे हैं और सेल्फी ले रहे हैं. ऐसे लोगों को बिहार आने से रोकना है.

जदयू प्रवक्ता ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र ने बिहार के बाढ़ पीड़ितों को एक चवन्नी की मदद नहीं दी है. उल्टे केंद्रीयमंत्री बिहार आ करराज्य सरकार का ही खाना खा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर हालत यही बनी रही तो जदयू कार्यकर्ता बिहार के सातों केंद्रीय मंत्रियों को सूबे में घुसने नहीं देंगे. स्थिति फिर भी नहीं सुधरी तो दिल्ली में प्रधानमंत्री के घर का घेराव किया जायेगा.

जदयू प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार बिहार में बदले की राजनीति कर रही है. बिहार की जनता उन्हें जवाब देगी. उन्होंने कहा कि बाढ़ आने पर जम्मू कश्मीर को जब राहत पैकेज दिया जा सकता है तो बिहार को क्यों नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि केंद्र जल्द बिहार को पैकेज दे.

वहीं, भाजपा प्रवक्ता संजय मयूख ने कहा कि एनडीए के नेता और मंत्री बाढ़ पीड़ितों की सेवा में लगे हैं. केंद्रीय मंत्रियों को बिहार आने के लिएराज्य सरकार के पासपोर्ट की आ‌‌वश्यकता नहीं है. जदयू नेताइसतरह की बयानबाजी करने के बजायबाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाने पर ध्यान दें.मालूमहो कि केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दो दिन पहले पटना के बख्तियारपुर में बाढ़ राहत शिविर में पीड़ितों के साथ खाना खाया था. इस दौरान रविशंकर प्रसाद के साथ बिहार भाजपा के कई और नेता भी साथ में थे.जबकि केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, रामकृपाल यादव, उपेंद्र कुशवाहा समेत कई केंद्रीय मंत्री बाढ़ राहत शिविर और प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version