बिहार जदयू की जागीर नहीं जो किसी को आने से रोक दे : टाइगर

पटना : बिहार में जदयू के एक नेता के बयान के बाद सियासत तेज हो गयी है. जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल भाजपा नेताओं को बिहार में घुसने ना देने की बात कही उसके बाद पलटवार करते हुए बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह टाइगर ने जदयू नेता पर हमला बोला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2016 4:20 PM

पटना : बिहार में जदयू के एक नेता के बयान के बाद सियासत तेज हो गयी है. जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल भाजपा नेताओं को बिहार में घुसने ना देने की बात कही उसके बाद पलटवार करते हुए बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह टाइगर ने जदयू नेता पर हमला बोला है. संजय सिंह टाइगर ने कहा है कि बिहार किसी की जागीर नहीं जो कोई किसी को यहां आने से रोक दे. केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल बिहार के सभी नेता यहां के धरती पुत्र हैं जिनका अपना व्यापक जनाधार है .

टाइगर ने जदयू प्रवक्ता संजय सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जदयू प्रवक्ता ने केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल बिहार के नेताओं को राज्य में न घुसने देने की धमकी देकर टकराव को न्योता दे दिया है. जदयू प्रवक्ता को मालूम होना चाहिए कि भाजपा कार्यकर्ता चूड़ी पहनकर नहीं बैठें हैं. जदयू ने कोई भी बेजा हरकत की तो भाजपा उसका डटकर सामना करेगी और इससे जो स्थिति उत्पन्न होगी उसकी सारी जिम्मेवारी जदयू पर होगी .

Next Article

Exit mobile version