… और अमित ने छीन ली लुटेरे की पिस्तौल

ग्रामीणों ने खदेड़ कर लुटेरे को पकड़ा दानापुर : दीघा थाने के मखदुमपुर के पास साइकिल सवार अमित प्रताप से एक अपराधी ने पिस्तौल के बल पर झोला से 25 हजार रुपये दिनदहाड़े छीनेने का प्रयास किया. अमित ने इस विरोध किया और अपराधी से भिड़ गया. अपराधी ने पिस्तौल के बट से अमित के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2016 6:15 AM
ग्रामीणों ने खदेड़ कर लुटेरे को पकड़ा
दानापुर : दीघा थाने के मखदुमपुर के पास साइकिल सवार अमित प्रताप से एक अपराधी ने पिस्तौल के बल पर झोला से 25 हजार रुपये दिनदहाड़े छीनेने का प्रयास किया. अमित ने इस विरोध किया और अपराधी से भिड़ गया. अपराधी ने पिस्तौल के बट से अमित के सिर पर वार कर जख्मी कर दिया, पर अमित ने हिम्मत नहीं हारी और अपराधी से लोडेड पिस्तौल छीन कर शोर मचाना शुरू किया. शोर सुन कर आसपास के लोग जुटे, तो अपराधी भागने लगा, पर लोगों ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.
पकड़े गये अपराधी दिलीप कुमार के पास पॉकेट से गोलियां बरामद की गयीं. इधर, अपराधी दिलीप ने हाजत में शौच करने के बहाने से फिनाइल पी लिया. उसे पुलिस ने अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया जहां से चिकित्सक ने चितांजनक हालत में पीएमसीएच भेज दिया. थानाध्यक्ष सुनील कुमार मंडल ने बताया कि पकड़ा गया अपराधी दिलीप मछुआ टोली , दानापुर का निवासी है.
ट्रैक्टरचालक को शराब पिला कर घोंपा चाकू
बिहटा. थाना क्षेत्र के पथलौटिया गांव में अपराधियों ने ट्रैक्टर चालक को पहले शराब पिलायी, फिर पेट में चाकू घोंप दिया. ग्रामीणों ने घायल चालक को रेफरल अस्पताल में भरती कराया. उसे पटना रेफर कर दिया गया. जख्मी की पहचान कटेसर निवासी अखिलेश कुमार चौधरी के रूप में की जा रही है.
जानकारी के अनुसार अखिलेश शाम में अपना खेत घूम रहा था. वहीं ,पथलौटिया निवासी बिगन यादव ने ट्रैक्टर से बालू गिराने के लिए उसे बुला कर ले गया. इसके बाद अपने तीन दोस्तों की मदद से चालक को जबरदस्ती शराब पिला कर पेट में चाकू घोंप कर भाग निकले. इस संबंध में थानाप्रभारी रमेश सिंह ने पुष्टि करते हुए कहा की जख्मी का इलाज चल रहा है.
वहीं ,उन्होंने बताया कि अनुसंधान के क्रम में पता चला कि बिगन यादव का ट्रैक्टर अखिलेश चलता था, लेकिन कुछ विवाद होने के बाद वह उसका ट्रैक्टर चलाना छोड़ किसी दूसरे का ट्रैक्टर चलाने लगा था. इसके बाद ट्रैक्टर मालिक और चालक में कुछ लेन- देन का पहले से विवाद चला आ रहा था. मंगलवार की शाम को मालिक,चालक और तीन अन्य लोग पथलौटिया में बैठ कर शराब का सेवन कर रहे थे. नशे में चालक और मालिक का झगड़ा हुआ. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बहुत जल्द ही घटना का पटाक्षेप कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version