21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नयी एक्स-रे मशीन फिल्म के अभाव में बंद

पुरानी दो मशीनों में एक हुई खराब, बढ़ा लोड इमरजेंसी में भी बिजली संकट से कार्य बाधित हाल एनएमसीएच का पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग में लगभग एक माह पहले लगायी गयी नयी डिजिटल रेडियाग्राफी मशीन स्टॉल होने के बाद भी महज इसलिए बंद पड़ी है कि क्योंकि एक्स-रे फिल्म […]

पुरानी दो मशीनों में एक हुई खराब, बढ़ा लोड
इमरजेंसी में भी बिजली संकट से कार्य बाधित
हाल एनएमसीएच का
पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग में लगभग एक माह पहले लगायी गयी नयी डिजिटल रेडियाग्राफी मशीन स्टॉल होने के बाद भी महज इसलिए बंद पड़ी है कि क्योंकि एक्स-रे फिल्म नहीं है. बताया जाता है कि बीते 12 अगस्त से एक्स-रे फिल्म नहीं है, जिस कारण डिजिटल मशीन बंद पड़ी है. दूसरी ओर, विभाग में पहले संचालित दो एक्स-रे कंप्यूटराइजड रेडियोग्राफी मशीन में एक मंगलवार को खराब हो गयी. नतीजतन एक मशीन पर लोड आ गया है. स्थिति यह है कि मरीजों को एक्स-रे कराने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
हालांकि, इस मामले में रेडियोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ उमाकांत प्रसाद का कहना है एक्स-रे कंप्यूटराइजड रेडियोग्राफी मशीन के कंप्यूटर सिस्टम में गड़बड़ी आयी है. इस मशीन से मैनुअल कार्य कराया जा रहा है. दूसरी एक्स-रे कंप्यूटराइजड रेडियोग्राफी मशीन सुचारु ढंग से कार्य कर रही है. विभागाध्यक्ष की मानें, तो फिल्म की कमी व कंप्यूटर सिस्टम में आयी गड़बड़ी की जानकारी अस्पताल के अधीक्षक डॉ आनंद प्रसाद सिंह को इसकी सूचना दी गयी है़
इमरजेंसी में बाधित रहा एक्स-रे
विभाग की ओर से एक्स-रे कंप्यूटराइजड रेडियोग्राफी मशीन इमरजेंसी में भी लगायी गयी है. जहां मंगलवार को लगभग एक घंटे तक बिजली कनेक्शन में आयी गड़बड़ी के कारण एक्स-रे का कार्य बाधित रहा. एक्सरे कार्य बाधित होने की सूचना कर्मियों ने विभागाध्यक्ष को दी, जिसके बाद विभागाध्यक्ष ने अस्पताल अधीक्षक को जानकारी दी. इसके बाद जेनेरेटर से कनेक्शन देकर मरीजों का एक्स-रे कराया गया.
पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल की सेंट्रल पैथोलॉजी में मंगलवार को कतार में लगने के सवाल पर सुरक्षा प्रहरी व मरीज के परिजन में हाथापाई की स्थिति हो गयी. बताया जाता है कि संतोष पासवान अपने साथ दो मरीजों को लेकर जांच कराने पैथोलॉजी में आया था. इसी बीच लाइन में लगने को तैनात सुरक्षा प्रहरी ने कहा, इसी बात बात पर कहासुनी के बाद हाथापाई की स्थिति हो गयी. हालांकि, बाद में कुछ लोगों ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया.
24 घंटे पड़ा रहा अधेड़ का शव: पटना सिटी. नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मेडिसिन विभाग में तीन दिन पहले भरती लगभग 50 वर्षीय लावारिस मरीज की उपचार के दौरान सोमवार को मृत्यु हो गयी. विभाग के सी वार्ड में उसका शव बेड पर ही पड़ा रहा. इस कारण वार्ड के अन्य मरीजों को परेशानी हुई. मरीजों द्वारा शोर- शराबा किये जाने के बाद मंगलवार को वार्ड से शव को हटाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें