Advertisement
छेड़खानी के स्पॉट चिह्नित चलाया जायेगा ऑपरेशन
पटना : शहर में आठ-दस स्थान ऐसे हैं, जहां छेड़खानी की घटनाएं बराबर हो रही हैं. ये स्थान स्कूल-कॉलेज के बाहर, कोचिंग संस्थान व गर्ल्स हॉस्टल के आसपास हैं. इन तमाम जगहों को चिह्नित कर लिया गया है और इसके लिए जल्द ही ऑपरेशन चलाया जायेगा. इन जगहों का खुलासा डीआइजी सेंट्रल शालिन को भेजी […]
पटना : शहर में आठ-दस स्थान ऐसे हैं, जहां छेड़खानी की घटनाएं बराबर हो रही हैं. ये स्थान स्कूल-कॉलेज के बाहर, कोचिंग संस्थान व गर्ल्स हॉस्टल के आसपास हैं. इन तमाम जगहों को चिह्नित कर लिया गया है और इसके लिए जल्द ही ऑपरेशन चलाया जायेगा.
इन जगहों का खुलासा डीआइजी सेंट्रल शालिन को भेजी गयी शिकायतों के आधार पर हुआ है. करीब 150 छात्राओं व महिलाओं ने डीआइजी को फोन व व्हाट्सएप पर शिकायतें भेजी हैं. इन शिकायतों के आधार पर शहर के विभिन्न थानों में 30 प्राथमिकी भी दर्ज हुई हैं. इनमें से आठ-दस जगहों की शिकायतें ज्यादा मिली हैं.
इस तरह की जानकारी मिलने के बाद डीआइजी ने संबंधित इलाकों के डीएसपी व थानेदारों को उन जगहों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया है. उन इलाकों में बड़े पैमाने पर ऑपरेशन चलाने की भी डीआइजी योजना बना रहे हैं. इसके लिए वे इस सप्ताह के अंत तक शहर के तमाम डीएसपी व थानाध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे.
लोगों से की गयी अपील : डीआइजी सेंट्रल शालिन ने अपील की है कि छात्राएं अपने साथ हुए घटना को छुपाएं नहीं, बल्कि पुलिस को सूचित करें. अगर थाने में उनकी शिकायत नहीं सुनी जाती है, तो उन्हें उनके व्हाट्सएप नंबर 9431822955 पर शिकायत कर सकते हैं. उन्होंने कहा कुछ ऐसे थानाध्यक्षों की सूची है, जिनके काम अच्छे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement