पीएमसीएच में दो घंटे गुल रही बिजली

अंधेरे में मरीज होते रहे परेशान पटना : बिहार का सबसे बड़ा अस्पताल पीएमसीएच पूरी तरह अव्यवस्था का शिकार है. आये दिन इस बात को लेकर यहां हंगामा होते रहते हैं. ताजा मामला अस्पताल में बिजली व्यवस्था को लेकर जुड़ी हुई है. सोमवार की देर रात एक बजे ही राजेंद्र सर्जिकल ब्लॉक के ट्रामा वार्ड, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2016 6:21 AM
अंधेरे में मरीज होते रहे परेशान
पटना : बिहार का सबसे बड़ा अस्पताल पीएमसीएच पूरी तरह अव्यवस्था का शिकार है. आये दिन इस बात को लेकर यहां हंगामा होते रहते हैं. ताजा मामला अस्पताल में बिजली व्यवस्था को लेकर जुड़ी हुई है. सोमवार की देर रात एक बजे ही राजेंद्र सर्जिकल ब्लॉक के ट्रामा वार्ड, हथुआ वार्ड में बिजली गुल हो गयी. करीब दो घंटे तक बिजली गुल रही. इससे मरीज परेशान रहे. गरमी होने की वजह से परिजन वार्ड छोड़ बाहर आ गये. बावजूद न तो जेनेरेटर चलाये और न कोई वैकल्पिक व्यवस्था हुई.
मरीजों का कहना है कि बिजली कई घंटे से गयी थी, मरीज और उनके परिजन परेशान हो रहे थे. मरीजों का कहना है कि पीएमसीएच में पिछले एक सप्ताह में तीसरी बार रात को बिजली गुल होने की समस्या हुई. उधर इस मामले पर अस्पताल अधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद का कहना है कि दिन में बिजली मेंटनेंस के चलते बिजली काटी जाती है. रही बात रात में तो किसी टेक्निकल खराबी की वजह से बिजली गुल हुई थी, जिसे सुधार लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version