आठ सितंबर को दो दिवसीय दौरे पर बिहार आयेंगे उपराष्ट्रपति
पटना. उपराष्ट्रपति मो हामिद अंसारी आठ व नौ सितंबर बिहार में रहेंगे. आठ सितंबर को वह वायु सेना के विशेष विमान से पटना पहुंचेंगे आैर फिर हेलीकॉप्टर से नालंदा विवि जायेंगे. छात्रों के साथ पौन घंटे तक परिचर्चा के बाद वह नालंदा खंडहर घूमने जायेंगे. फिर पटना लौट आयेंगे. राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे. नौ […]
पटना. उपराष्ट्रपति मो हामिद अंसारी आठ व नौ सितंबर बिहार में रहेंगे. आठ सितंबर को वह वायु सेना के विशेष विमान से पटना पहुंचेंगे आैर फिर हेलीकॉप्टर से नालंदा विवि जायेंगे. छात्रों के साथ पौन घंटे तक परिचर्चा के बाद वह नालंदा खंडहर घूमने जायेंगे. फिर पटना लौट आयेंगे. राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे. नौ सितंबर की सुबह संत माइकल स्कूल जायेंगे. दोपहर में बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स की 90वीं वर्षगांठ के कार्यक्रम में शरीक होंगे. शाम में दिल्ली लौट जायेंगे.