फोकानिया का रिजल्ट घोषित, 73 % हुए पास
पटना : बिहार राज्य मदरसा बोर्ड ने बुधवार को फोकानिया का रिजल्ट घोषित किया. फोकानिया में कुल 84740 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इसमें 73 फीसदी परीक्षार्थी को सफलता मिली, वहीं 14.38 फीसदी परीक्षार्थी को असफलता मिली है. 2015 की बात करें तो इस बार रिजल्ट में 15 फीसदी की गिरावट हुई है. 2015 में मात्र […]
पटना : बिहार राज्य मदरसा बोर्ड ने बुधवार को फोकानिया का रिजल्ट घोषित किया. फोकानिया में कुल 84740 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इसमें 73 फीसदी परीक्षार्थी को सफलता मिली, वहीं 14.38 फीसदी परीक्षार्थी को असफलता मिली है. 2015 की बात करें तो इस बार रिजल्ट में 15 फीसदी की गिरावट हुई है.
2015 में मात्र 3 फीसदी छात्र असफल हुए थे. मदरसा बोर्ड के वेबसाइट पर रिजल्ट को बोर्ड अध्यक्ष शमशाद हुसैन और सचिव खुर्शीद आलम ने घोषित किया. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड के वेबसाइट www.bsmeb.co.in पर देख सकते हैं.
हर बार फाेकानिया में नॉन मुसलिम छात्रों की भी संख्या होती थी, लेकिन इस बार फोकानिया में एक भी नॉन मुसलिम परीक्षार्थी शामिल नहीं हुए. वहीं फोकानिया में छात्राओं की संख्या काफी अच्छी रही. बोर्ड के फाेकानिया और मौलवी का सिलेबस 2016 से ही बदला जायेगा. 2016 से नये सिलेबस के तैयार हो रहे है. फोकानिया 800 और मौलवी 900 अंकों का होगा. जहां फोकानिया में साइंस शिक्षकों को रखा जायेगा. मौलवी में साइंस के साथ कंप्यूटर को जोड़ा जायेगा. नये पैटर्न पर मौलवी और फाेकानिया की परीक्षा 2018 से लिया जायेगा.
मौलवी का रिजल्ट अगले हफ्ते: बोर्ड सचिव ने बताया कि मौलवी का रिजल्ट तैयार नहीं होने के कारण बुधवार को घोषित नहीं किया जा सकता. एक से सात के बीच में रिजल्ट घोषित किया जायेगा.
ऐसा रहा रिजल्ट
-कुल परीक्षार्थियों की संख्या: 84740
-कुल छात्र : 30859 -कुल छात्राएं : 53881
प्रथम श्रेणी में पास परीक्षार्थी 11686 (13.79%)
द्वितीय श्रेणी में पास परीक्षार्थी 52200 (61.60%)
तृतीय श्रेणी में पास परीक्षार्थी 3576 (4.22%)
प्रथम श्रेणी पास करने वाले छात्र 4610 (5.44%)
द्वितीय श्रेणी में पास करने वाले छात्र 17151 (20.24%)
तृतीय श्रेणी में पास करने वाले छात्र 1313 (1.55%)
प्रथम श्रेणी पास करने वाली छात्राएं 7084 (8.36%)
द्वितीय श्रेणी पास करने वाली छात्राएं 35048(41.36%)
तृतीय श्रेणी पास करने वाली छात्राएं 2263 (2.67%)
फेल छात्रों की संख्या 12186 (14.38%)
पेंडिंग रिजल्ट 5940 (7.01%)
रिजल्ट इस बार पिछले साल की तुलना में खराब हुआ है. जिनका रिजल्ट खराब हुआ है, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है. मेहनत करते रहें. सफलता उन्हें जरूर मिलेगी.
शमशाद हुसैन, अध्यक्ष, मदरसा बोर्ड
टॉप फाइव स्टूडेंट्स
-मो. राशिद हुसैन, मदरसा मदिनाटूल अलूम, राजखंड, शाबू पटटी, समस्तीपुर, 74.75% – इफ्तेखार अहमद, मदरसा इटेहादूल मुस्लिमन निमा, मनीहारी, कटिहार, 74.67 % – रिजवान अहमद, मदरसा नरूल होडा क्वेजयाही बेंता खजौली, मधुबनी, 74.58% – साहिल अनवन, मदरसा दरूल होडा चानपी रौटारा, कटिहार, 74.42% – अबुल महासिन, मदरसा बहरूल अलूम अवासिय, चक्का, दरभंगा, 74.33%