बिहार के लोगों में विकास की उम्मीद जगी
पटना: ब्रिगेडियर एसएस देवसी के नेतृत्व में बिहार के एक सप्ताह के स्टडी टूर पर आये नेशनल डिफेंस कॉलेज, नयी दिल्ली के 13 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को आद्री का दौरा किया. उनका उद्देश्य हाल के दिनों में बिहार के सामाजिक-आर्थिक बदलाव को बेहतर ढंग से समझना था. प्रतिनिधिमंडल में शामिल वरीय सैन्य एवं प्रशासनिक […]
पटना: ब्रिगेडियर एसएस देवसी के नेतृत्व में बिहार के एक सप्ताह के स्टडी टूर पर आये नेशनल डिफेंस कॉलेज, नयी दिल्ली के 13 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को आद्री का दौरा किया.
उनका उद्देश्य हाल के दिनों में बिहार के सामाजिक-आर्थिक बदलाव को बेहतर ढंग से समझना था. प्रतिनिधिमंडल में शामिल वरीय सैन्य एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने बिहार के आर्थिक, विकास और महिला सशक्तीकरण से जुड़े कई प्रश्न पूछे. प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि राज्य के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान उन्हें लोगों के बीच एक उम्मीद की किरण दिखायी पड़ती है. लेकिन पूर्ण रूप से इसे सही आकार लेने में कुछ और समय लग सकता है.
दो घंटे तक चले इस परस्पर परिचर्चा कार्यक्रम में प्रतिनिधिमंडल ने सामाजिक, आर्थिक और औद्योगिक क्षेत्र में हाल के प्रगतिशील परिवर्तनों के इर्द-गिर्द अपनी जिज्ञासाओं को केंद्रित रखा. आद्री के सदस्य सचिव डॉ शैबाल गुप्ता एवं आद्री के निदेशक प्रोफेसर प्रभात पी घोष ने प्रतिनिधिमंडल के सवालों का जवाब दिया. साथ ही विभिन्न सामाजिक -आर्थिक जटिलताओं का उल्लेख किया. इंटरनेशनल ग्रोथ सेंटर, बिहार शाखा के चिन्मय कुमार ने भारत, थाइलैंड, कजाकिस्तान एवं केन्या के सैन्य अधिकारियों के सामने बिहार के परिवर्तन की कहानी को उजागर किया.