ठनके से लोकगायक की मौत, पांच झुलसे
बाढ़ : मंगलवार की देर रात भदौर थाने के पोखरपर गांव में मंदिर के मंडप में सो रहे लोगों पर अचानक ठनका गिर गया, जिससे 52 वर्षीय ग्रामीण लोकगायक सुमिंदर महतो की मौत हो गयी. इस घटना में अन्य पांच सहयोगी गायक भी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों को निजी अस्पताल में भरती […]
बाढ़ : मंगलवार की देर रात भदौर थाने के पोखरपर गांव में मंदिर के मंडप में सो रहे लोगों पर अचानक ठनका गिर गया, जिससे 52 वर्षीय ग्रामीण लोकगायक सुमिंदर महतो की मौत हो गयी. इस घटना में अन्य पांच सहयोगी गायक भी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों को निजी अस्पताल में भरती कराया गया. भदौर के थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम अनुमंडल अस्पताल में करा कर परिजनों को सौंप दिया गया.
मामले को लेकर थाने में यूडी केस किया गया है. जानकारी के अनुसार मंदिर परिसर में हर मंगलवार को भजन कार्यक्रम होता था.
इस कार्यक्रम को समाप्त करने के बाद मंडली के सभी लोग परिसर में ही स्थित मंडप में गरमी के कारण सो गये. रात के करीब डेढ़ बजे अचानक ठनका गिरा और मंडली के वरिष्ठ गायक सुमिंदर महतो की मौत हो गयी, जबकि दशरथ महतो (50 वर्ष), बिजली महतो (40 वर्ष), गुलेटन महतो (55 वर्ष), सादो महतो (35 वर्ष) व मन्ना महतो (12 वर्ष) गंभीर रूप से झुलस गये. इसमें दशरथ महतो की हालत चिंताजनक है.