बाढ़ के पानी में डूबने से दो की गयी जान
हथिदह में गड्ढे में जमा बाढ़ के पानी में डूबा बच्चा आइओसी बरौनी पाइप लाइन परियोजना के लिए खोदा गया था गड्ढा मोकामा : मोकामा और घोसवरी प्रखंडों में बाढ़ के पानी में डूबने से दो की मौत हो गयी. घोसवरी प्रखंड के प्रह्लादपुर गांव में स्नान करने गये एक युवक की मौत हो गयी. […]
हथिदह में गड्ढे में जमा बाढ़ के पानी में डूबा बच्चा
आइओसी बरौनी पाइप लाइन परियोजना के लिए खोदा गया था गड्ढा
मोकामा : मोकामा और घोसवरी प्रखंडों में बाढ़ के पानी में डूबने से दो की मौत हो गयी. घोसवरी प्रखंड के प्रह्लादपुर गांव में स्नान करने गये एक युवक की मौत हो गयी. युवक की पहचान प्रह्लादपुर गांव निवासी दिनेश यादव का पुत्र सन्नी यादव (25) के तौर पर की गयी.
घटना के बाद प्रशासन और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया. वहीं, दूसरी घटना मोकामा प्रखंड के महेंद्रपुर गांव के पास हुई. महेंद्रपुर में प्रभाकर पांडेय के बेटे शीलभद्र पांडेय (12) की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गयी. शीलभ्रद महेंद्रपुर गांव में अपने मौसा पिंटू कुमार के यहां रहता था. स्कूल से वापस आने के बाद किसी काम के लिए वह घर से बाहर निकला और घर लौटने के दौरान बाढ़ के पानी से लबालब भरे गड्ढे में जा गिरा.
पास की सड़क से गुजर रहे बच्चों ने शीलभद्र को पानी में डूबते देखा. बच्चों द्वारा शोर मचाये जाने पर आसपास के लोग जुटे तथा किसी तरह बच्चे को बाहर निकाला गया. बाहर निकाले जाने तक शीलभद्र की मौत हो चुकी थी. घटना के बाद ग्रामीणों ने आइओसी बरौनी पाइपलाइन परियोजना के अधिकारियों तथा ठेकेदारों के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. परिजनों ने मौत का कारण आइओसी द्वारा किये गये गड्ढे को बताया .