नॉर्थ वेस्ट, इस्ट व साउथ इस्ट में 48 घंटे का अलर्ट

पटना. मॉनसून टर्फ लाइन एक बार फिर गया के रास्ते बिहार में पहुंच गया है. यह लाइन मालदा होते हुए नागालैंड की ओर शिफ्ट होगा. मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 48 घंटे के लिए नाॅर्थ वेस्ट-इस्ट व साउथ इस्ट के 18 जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. वहीं, पटना में भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2016 6:56 AM
पटना. मॉनसून टर्फ लाइन एक बार फिर गया के रास्ते बिहार में पहुंच गया है. यह लाइन मालदा होते हुए नागालैंड की ओर शिफ्ट होगा. मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 48 घंटे के लिए नाॅर्थ वेस्ट-इस्ट व साउथ इस्ट के 18 जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. वहीं, पटना में भी अगले दो दिनों तक हल्की बारिश हो सकती है. इधर, बुधवार को ऊमस के कारण राजधानीवासियों को गरमी का सामना करना पड़ा. पटना का अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री रहा.
यहां भारी बारिश
नाॅर्थ वेस्ट : पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण.
नाॅर्थ साउथ : सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, सहरसा, मधेपुरा.
साउथ इस्ट : कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, लखीसराय, मुंगेर, खगड़िया.
पटना में हल्की बारिश
मॉनसून टर्फ लाइन दोबारा से गया के रास्ते बिहार में बुधवार को पहुंच गया. यह लाइन मालदा के रास्ते नागालैंड की ओर शिफ्ट होगा. मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 48 घंटे के लिए नाॅर्थ वेस्ट, साउथ व इस्ट में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. पटना में हल्की बारिश हो सकती है.
– अर्पिता रस्तोगी, डिप्टी डायरेक्टर, मौसम विज्ञान केंद्र

Next Article

Exit mobile version