Advertisement
तीन को मिली जमानत
पटना. निगरानी एक के विशेष जज राघवेंद्र कुमार सिंह की अदालत द्वारा इंटर टॉपर घोटाले में जेल में बंद तीन अभियुक्तों की नियमित जमानत दे दी गयी. अदालत ने जिल लोगों को जमानत प्रदान किया है. उनमें सुरेंद्र प्रसाद, विनोद चंद्र झा व अरुण कुमार सिंह शामिल हैं. उक्त अभियुक्तों को एसआइटी की टीम ने […]
पटना. निगरानी एक के विशेष जज राघवेंद्र कुमार सिंह की अदालत द्वारा इंटर टॉपर घोटाले में जेल में बंद तीन अभियुक्तों की नियमित जमानत दे दी गयी. अदालत ने जिल लोगों को जमानत प्रदान किया है. उनमें सुरेंद्र प्रसाद, विनोद चंद्र झा व अरुण कुमार सिंह शामिल हैं. उक्त अभियुक्तों को एसआइटी की टीम ने गिरफ्तार किया था. अदालत ने उन्हें दस हजार की दो मुचलकों को बंध पत्र दाखिल करने पर जेल से रिहा करने का निर्देश दिया.
एसी घोटाला मामले में बनायी जांच कमेटी
पटना. बिहार बोर्ड में नौ लाख 30 हजार के 186 एसी खरीदने और गायब करने के मामले में जांच कमेटी बनायी गयी है. बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने दो सदस्यीय जांच कमेटी का गठन बुधवार काे कर दिया है. किस तरह से एसी की खरीदारी हुई. कौन सी कंपनी से खरीदा गया.
एसी कहां-कहां लगाया गया. एक एसी का दाम कितना था. कितने रुपये की खरीदारी हुई आदि मामलों पर जांच किया जायेगा. एसी मामलों को प्रभात खबर ने छापा था. खबर में एसी खरीदारी घोटाले काे दिखाया गया था. प्रभात खबर में छपी खबर पर संज्ञान लेते हुए बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने जांच करने के आदेश दिये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement