राज्यसभा के पांचों प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित
पटना: राज्यसभा चुनाव में बिहार से पांचों उम्मीदवार निर्विरोध चुने गये हैं. इनमें जदयू के तीन और भाजपा के दो सदस्य शामिल हैं. शुक्रवार को नाम वापसी की अंतिम तिथि थी. नाम वापसी की समयसीमा समाप्त होने के बाद सभी को निर्विरोध निर्वाचन का प्रमाण पत्र विधानसभा के सचिव सह रिटर्निग ऑफिसर फूल झा ने […]
पटना: राज्यसभा चुनाव में बिहार से पांचों उम्मीदवार निर्विरोध चुने गये हैं. इनमें जदयू के तीन और भाजपा के दो सदस्य शामिल हैं. शुक्रवार को नाम वापसी की अंतिम तिथि थी. नाम वापसी की समयसीमा समाप्त होने के बाद सभी को निर्विरोध निर्वाचन का प्रमाण पत्र विधानसभा के सचिव सह रिटर्निग ऑफिसर फूल झा ने सौंप दिया. पांच सीटों के लिए पांच उम्मीदवारों ने ही नामांकन पत्र दाखिल किया था.
निर्वाचित सदस्यों में जदयू के रामनाथ ठाकुर, कहकशां परवीन व वरिष्ठ पत्रकार हरिवंश और भाजपा के डॉ सीपी ठाकुर व आरके सिन्हा शामिल हैं. मौके पर संसदीय कार्य मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, विधानसभा में जदयू के मुख्य सचेतक श्रवण कुमार व पूर्व विधान पार्षद संजय गांधी सहित अन्य नेता उपस्थित थे.
भाजपा की ओर से विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी, विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव, प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय सहित अन्य नेता उपस्थित थे. निर्वाचित सदस्य प्रमाण पत्र लेने के बाद विस अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी के कक्ष में गये, जहां श्री चौधरी ने उन्हें बधाई दी. इधर, जदयू के तीनों निर्वाचित सदस्य पार्टी कार्यालय पहुंचे. उसके बाद सभी ने पार्टी अध्यक्ष शरद यादव से मिले. बाद में तीनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने उनके आवास पर गये. मुख्यमंत्री ने उन्हें बधाई दी और कहा कि नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्य जनता की आशा और अपेक्षा के अनुसार राज्य के लोगों की सेवा करेंगे.