जैनियों का पर्युषण पर्व छह सितंबर से होगा शुरू

पटना : जैन धर्म का दस दिनों का पर्युषण पर्व छह सितंबर से शुरू होगा. इस दौरान पटना के जैन मंदिरों में पूजा-अर्चना, शांति धारा, प्रवचन, व्रत समेत कई धार्मिक अनुष्ठान होंगे. जिसकी तैयारियां लोगों ने शुरू कर दी गयी हैं. जैन मंदिरों को विशेष रूप से सजाया जायेगा. कहीं प्रवचन, तो कहीं विशेष पूजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2016 7:04 AM
पटना : जैन धर्म का दस दिनों का पर्युषण पर्व छह सितंबर से शुरू होगा. इस दौरान पटना के जैन मंदिरों में पूजा-अर्चना, शांति धारा, प्रवचन, व्रत समेत कई धार्मिक अनुष्ठान होंगे. जिसकी तैयारियां लोगों ने शुरू कर दी गयी हैं. जैन मंदिरों को विशेष रूप से सजाया जायेगा.
कहीं प्रवचन, तो कहीं विशेष पूजा का आयोजित की जायेगी. पर्युषण पर्व को लेकर जैन भक्तों में काफी उत्साह है. जैन मंदिरों में 14 सितंबर तक चलेगा. जैनियों का यह प्रमुख पर्व त्याग संकल्प और आराधना पर जोर देता है. इस पवित्र पर्व के दौरान जैन श्रद्धालु संयम पूर्वक व्रत रखते हैं और मंदिर में भगवान का जलाभिषेक, शांति धारा पूजा-अर्चना करके वही बैठ कर स्वाध्याय करते हैं, जो जैसा संकल्प लेता है उसी के अनुसार अपना व्रत पूरा करता है.
कुछ लोग पूरे दिन में एक बार खाते हैं, तो कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो केवल जल ग्रहण कर ही भक्ति में डूब कर दस दिन काट देते हैं. जैन मर्मज्ञ उमाकांत उपाध्याय कहते हैं कि पर्युषण पर्व के दस दिनों के दौरान जैन समाज क्षमा वाणी दिवस के रूप में मनायेंगे. दस दिनों तक चलनेवाले इस पवित्र पर्व में सुबह पूजा-अर्चना व शाम को विद्वान ऋषि प्रवचन देंगे. जिसमें भारी संख्या में जैन श्रद्धालु भाग लेकर अपने जीवन को सार्थक बनायेंगे.

Next Article

Exit mobile version