देश में बिहार का अपराध मामले में 22वां स्थान

पटना. पूरे देश में संज्ञेय अपराध के मामलों में बिहार का स्थान 22वां है. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के वर्ष 2015 के आंकड़ों का हवाला देते हुए एडीजी (मुख्यालय) सुनील कुमार ने यह जानकारी बुधवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी. उन्होंने कहा कि संज्ञेय अपराधों का राष्ट्रीय औसत दर 234.2 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2016 7:11 AM
पटना. पूरे देश में संज्ञेय अपराध के मामलों में बिहार का स्थान 22वां है. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के वर्ष 2015 के आंकड़ों का हवाला देते हुए एडीजी (मुख्यालय) सुनील कुमार ने यह जानकारी बुधवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी. उन्होंने कहा कि संज्ञेय अपराधों का राष्ट्रीय औसत दर 234.2 है. जबकि बिहार का अपराध दर 171.6 है. राष्ट्रीय अपराध दर वर्ष 2014 में 229.2 से बढ़कर 234.2 हो गया है.
वहीं, बिहार राज्य का अपराध दर वर्ष 2014 में 174.2 से घटकर 171.6 हो गया है. वर्ष 2015 में अपराध दर के अनुसार, दिल्ली (916.8) का स्थान पहला है. मध्य प्रदेश (348.3) का स्थान तीसरा, हरियाणा (310.4) का पांचवां, छत्तीसगढ़ (220.9) का 12वां, गुजरात (203.6) का 16वां, महाराष्ट्र (231.2) का 9वां स्थान है. इन राज्यों की तुलना में बिहार (171.8) की स्थिति काफी बेहतर है. उन्होंने कहा कि भारतीय दंड विधान के तहत दर्ज कुल संज्ञेय अपराधों की संख्या के अनुसार भी बिहार (177973) का स्तान 9वां है. जबकि महाराष्ट्र (275414) पहले, मध्य प्रदेश (268614) दूसरे, राजस्थान (198080) पांचवां और दिल्ली (191377) छठे स्थान पर है.
इन अपराधों में बिहार का राष्ट्रीय स्तर पर रैंक
हत्या के मामले में राष्ट्रीय स्तर पर बिहार (3.1) का 12वां स्थान है.
डकैती में बिहार (0.4) का छठवां स्थान है. उड़ीसा (0.9), महाराष्ट्र (0.7) व झारखंड (0.6) से बिहार की स्थित बेहतर है.
– लूट में बिहार (1.6) का राष्ट्रीय स्तर पर 15वां स्थान है. महाराष्ट्र (7.2), मध्य प्रदेश (2.4), राजस्थान (1.7) से बिहार की स्थित बेहतर है.
– गृह भेदन में बिहार (4.4) का 28वां स्थान है. वहीं, दिल्ली (61.6), हरियाणा (24.4), मध्य प्रदेश (14.7), महाराष्ट्र (13.9), छत्तीसगढ़ (12.9) की हालत बिहार से खराब है.
– चोरी में बिहार (21.8) का स्थान राष्ट्रीय स्तर पर 22 वां है. दिल्ली (500.3), हरियाणा (75.7), चंडीगढ़ (56.5), महाराष्ट्र (51.3), राजस्थान (40.2) राज्यों की हालत बिहार से ज्यादा खराब है.
– सामान्य अपहरण के मामले में राष्ट्रीय स्तर पर बिहार (6.9) का 15वां है. हरियाणा (12.9), मध्य प्रदेश (8.8), छत्तीसगढ़ (8.1), ओड़ीसा (7.7), राजस्थान (7.5) की हालत ज्यादा खराब है.
– महिला अपराध के मामले में राष्ट्रीय स्तर पर बिहार (27.9) का स्थान 30वां स्थान है. दिल्ली (184.3), उड़ीसा (81.9), राजस्थान (81.5), हरियाणा (75.7), मध्य प्रदेश (65.5), महाराष्ट्र (54.8), छत्तीसगढ़ (44.8), झारखंड (40.2) और पंजाब (39.7) से बिहार की स्थिति काफी अच्छी है.
– बलात्कार के मामले में राष्ट्रीय स्तर पर बिहार (2.1) का स्थान 30वां है. दिल्ली (23.7), छत्तीसगढ़ (12.2), मध्य प्रदेश (11.9), उड़ीसा (10.8), राजस्थान (10.5), हरियाणा (8.6), महाराष्ट्र (7.3), पंजाब (6.7) और झारखंड (6.5) से बिहार की हालत बेहतर है.
– सामान्य दंगा के मामले में बिहार (12.9) की स्थिति राष्ट्रीय स्थान दूसरा स्थान है. इसमें केरल (16.4) पहले स्थान पर है.
– संप्रदायिक दंगा के मामले में बिहार (0.1) का स्थान देश में 10वां है. हरियाणा, अरूणाचल प्रदेश (0.7), कर्नाटक (0.3), झारखंड (0.2) से बिहार की स्थिति बेहतर है.

Next Article

Exit mobile version