पटना : बिहार में पटना स्थित न्यू पाटलिपुत्रा कॉलोनी में पुलिसनेबुधवार को रिटायर इंजीनियर के घर पर छापेमारी कर अंतरराज्यीय सेक्स रैकट कापर्दाफाश किया है. छापेमारी के दौरान मौके से शराब की बोतल के साथ अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है. पुलिस ने इस मामले में दो महिलाओं समेत चार अन्य को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक इस दौरान सरगना सुनीता देवी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गयी.पुलिस सरगना सुनीता की तलाश पिछले एक साल में कर रही थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी स्थित पॉश इलाके में रिटायर इंजीनियर के घर जिस्मफरोशी का यह धंधा चल रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारीकर चार लोगों को मौके से गिरफ्तारकरलिया.
इस दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ी एक कॉर्लगर्ल कोलकाता की रहने वाली बतायी जा रही है. जबकि मौके से गिरफ्तार दो ग्राहक पटना के रहने वाले है. सुनीता इसी घर में रहकर सेक्स रैकेट संचालित करती थी. ग्राहकों के लिए यहां शराब की भी व्यवस्था की जाती थी. उसके लिए अलग से पैसे वसूले जाते थे.
पूछताछ के दौरान सुनीता के हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट संचालितकरनेका खुलासाहुआ है. वह मोबाइल पर कोडवर्ड में बात करती थी.कॉल गर्ल को होटलों एवं ग्राहकों के साथ दूसरे जगहों पर भेजा जाता था. इसके एवज में आठ से दस हजारतकवसूलेजातेथे. जबकि न्यू पाटलिपुत्रमें इंजीनियरके घर पहुंचने पर ग्राहकों से दो से तीन हजार रुपये लिए जातेथे.