एक पर छात्र ने लिखा, तो दूसरे पर किसी और ने
स्क्रूटनी के दौरान निकल रहीं एक ही नंबर की कई उत्तरपुस्तिकाएं पटना : एक ही परीक्षा में शामिल होने के लिए एक ही विषय के लिए दो उत्तरपुस्तिकाएं दी गयीं. एक पर छात्र ने उत्तर लिखा, तो दूसरे पर किसी और ने. इंटर के मूल्यांकन के दौरान पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद ने सिर्फ टॉपर की […]
स्क्रूटनी के दौरान निकल रहीं एक ही नंबर की कई उत्तरपुस्तिकाएं
पटना : एक ही परीक्षा में शामिल होने के लिए एक ही विषय के लिए दो उत्तरपुस्तिकाएं दी गयीं. एक पर छात्र ने उत्तर लिखा, तो दूसरे पर किसी और ने. इंटर के मूल्यांकन के दौरान पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद ने सिर्फ टॉपर की उत्तरपुस्तिका को ही उलट फेर कर ही टॉपर नहीं बनाया, बल्कि तमाम ऐसे छात्राें की उत्तरपुस्तिकाएं को भी बदला जो पैसे देकर पास करना चाह रहे थे.
ये सारे मामला स्क्रूटनी के दौरान पकड़ में आ रहे हैं. बोर्ड कर्मचारियों ने बताया कि मैट्रिक और इंटर की स्क्रूटनी में सैकड़ों ऐसी उत्तरपुस्तिकाएं सामने आयी हैं जिसका नंबर एक ही. एक ही नंबर की उत्तरपुस्तिका, लेकिन उसमें उत्तर अलग-अलग लिखा है.
उत्तरपुस्तिका का नंबर एक है, लेकिन हैंडराइटिंग अलग-अलग है. इन उत्तरपुस्तिका में एक ही केंद्राधीक्षक के हस्ताक्षर हैं. बोर्ड कर्मचारियों ने बताया कि इंटर की उत्तरपुस्तिका खोजने के दौरान पता चला है कि एक छात्र की दो उत्तरपुस्तिका है. दोनों ही उत्तरपुस्तिका अलग-अलग केंद्रों पाये गये हैं. जब दोनों ही उत्तरपुस्तिका को मिलाया गया, तो एक ही नंबर की दो उत्तरपुस्तिका थी. देखने के बाद पता चला कि दोनों ही उत्तरपुस्तिका पर एक ही केंद्राधीक्षक के हस्ताक्षर भी हैं. लेकिन, दोनों ही उत्तरपुस्तिका पर लिखावट अलग-अलग पाये गये.
एक में फेल और दूसरे में पास हैं छात्र : इंटर और मैट्रिक की उत्तरपुस्तिका के गायब होने की बातें सामने आ रही थीं. लेकिन जब इन्हें खोजा गया, तो दो नंबर की उत्तरपुस्तिका की बातें सामने आ रही हैं. उत्तरपुस्तिका में उत्तर अलग-अलग लिखे हैं, लेकिन नंबर एक जैसे हैं. दोनों ही उत्तरपुस्तिका में अंक भी अलग-अलग एग्जामिनर ने दिये हैं. एक उत्तरपुस्तिका में फेल तो दूसरी उत्तरपुस्तिका में छात्र को पास कर
दिया गया है.