Advertisement
मौर्यालोक के सौंदर्यीकरण में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी
बुडको की टीम ने की जांच, तीन दिन स्थल जांच रहेगी जारी पटना : हाइकोर्ट की फटकार के बाद आनन-फानन में नगर आवास विकास विभाग ने बुडको के माध्यम से मौर्यालोक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की सौंदर्यीकरण का निर्णय लिया. इस निर्णय के आलोक में बुडको प्रशासन ने प्राक्कलन तैयार किया और सौंदर्यीकरण कार्य को पूरा करने […]
बुडको की टीम ने की जांच, तीन दिन स्थल जांच रहेगी जारी
पटना : हाइकोर्ट की फटकार के बाद आनन-फानन में नगर आवास विकास विभाग ने बुडको के माध्यम से मौर्यालोक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की सौंदर्यीकरण का निर्णय लिया. इस निर्णय के आलोक में बुडको प्रशासन ने प्राक्कलन तैयार किया और सौंदर्यीकरण कार्य को पूरा करने के लिए एजेंसी चयनित किया. इस योजना पर 3.96 करोड़ रुपया खर्च किया गया. हालांकि, प्राक्कलन के अनुरूप कार्य पूरा नहीं होने पर अब कार्य की जांच शुरू हो गयी है. जांच टीम गुरुवार को मौर्यालोक पहुंची और सभी ब्लॉक में लगे टाइलस और छत की जांच की.
जांच में देखा गया कि निम्न स्तर का कार्य किया गया है और आधा-अधूरा कार्य कर पैसे की बंदरबाट की गयी है. बुडको एमडी ने जांच टीम में बुडको के मुख्य महाप्रबंधक, महाप्रबंधक(कार्य) के साथ-साथ नगर निगम के भू-संपदा पदाधिकारी व दो कनीय अभियंता को शामिल किया है.
गुरुवार को महाप्रबंधक(कार्य) प्रभाष चंद्रा के नेतृत्व में सौंदर्यीकरण कार्य की गुणवत्ता की जांच कार्य शुरू की गयी. श्री चंद्रा ने बताया कि जांच के पहले दिन सभी ब्लॉक का जायजा लिया और छत पर हुए कार्य की भी जांच की. इसमें कार्य पूरा करने में बड़े पैमाने पर अनियमितता मिली है. निम्न स्तर का कार्य किया गया है. अगले तीन दिन स्थल जांच कार्य जारी रहेगा. जांच के दौरान शॉपकीपर एसोसिएशन के पदाधिकारी के साथ-साथ दुकानदारों से भी फीडबैक लिया जायेगा. इसके बाद रिपोर्ट तैयार कर बुडको एमडी को सौंपेंगे. जरूरत पड़ी तो निगरानी ब्यूरो को भी िरपोर्ट उपलब्ध करायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement