बाजार से बिजली खरीद पर जोर
पटना : एनटीपीसी की दो यूनिट व कांटी की एक यूनिट से बिजली उत्पादन ठप रहने पर बाजार से बिजली खरीद बढ़ गयी है. बिजली कंपनी को खपत के आवश्यकतानुसार बिजली आपूर्ति के लिए बाजार से अधिक बिजली खरीदनी पड़ रही है. गुरुवार को बिजली कंपनी ने आपूर्ति के लिए बाजार से 1350 मेगावाट बिजली […]
पटना : एनटीपीसी की दो यूनिट व कांटी की एक यूनिट से बिजली उत्पादन ठप रहने पर बाजार से बिजली खरीद बढ़ गयी है. बिजली कंपनी को खपत के आवश्यकतानुसार बिजली आपूर्ति के लिए बाजार से अधिक बिजली खरीदनी पड़ रही है. गुरुवार को बिजली कंपनी ने आपूर्ति के लिए बाजार से 1350 मेगावाट बिजली खरीद की.
एनटीपीसी कहलगांव की यूनिट संख्या तीन को 35 दिनों के ओवरहॉलिंग के लिए बिजली उत्पादन ठप है. एनटीपीसी बाढ़ की यूनिट संख्या चार 26 अगस्त से ओवरहॉलिंग होने की वजह से बिजली उत्पादन नहीं कर रही है. बाढ़ से लगभग 450 मेगावाट बिजली मिलती है. कांटी की यूनिट संख्या एक से कोयला अभाव में बिजली उत्पादन ठप है. कांटी की यूनिट संख्या एक से लगभग सौ मेगावाट बिजली मिलती है.