21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेत से 425 बोतल शराब बरामद

अथमलगोला : गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कल्याणपुर गांव में मक्के के खेत से 425 बोतल विदेशी शराब बरामद की है. छापेमारी की भनक मिलते ही शराब कारोबारी भाग निकले. शराब जिस खेत से मिली है उसके पट्टेदार दामोदर राय से पुलिस पूछताछ कर रही है. शराब के साथ पकड़ाया : पालीगंज. पालीगंज […]

अथमलगोला : गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कल्याणपुर गांव में मक्के के खेत से 425 बोतल विदेशी शराब बरामद की है. छापेमारी की भनक मिलते ही शराब कारोबारी भाग निकले. शराब जिस खेत से मिली है उसके पट्टेदार दामोदर राय से पुलिस पूछताछ कर रही है.
शराब के साथ पकड़ाया : पालीगंज. पालीगंज पुलिस ने शुक्रवार को छापेमारी का शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि कोडरा गांव में एक व्यक्ति शराब ले जा रहा है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 10 लीटर शराब के साथ मो सुहैल को गिरफ्तार कर लिया़
विदेशी शराब बरामद, मामला दर्ज : मनेर. गौरेयास्थान गांव से मनेर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बंद पड़े घर से आधा दर्जन विदेशी शराब की बोतलें बरामद की है. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. थानाध्यक्ष मो एकरामुल हक ने बताया कि छापेमारी के दौरान बंद पड़ी झोंपड़ी से पुलिस ने आधा दर्जन विदेशी शराब की बोतलें बरामद कीं.
दुकानदार शराब के साथ पकड़ाया : पटना . बुद्धा कॉलोनी पुलिस ने चीना कोठी में छापेमारी कर शृंगार दुकानदार गौरव को पकड़ लिया. इसने कहीं से शराब लायी थी और बिक्री कर रहा था.
पटना . रेल पुलिस ने ब्रह्मपुत्रा एक्सप्रेस में शराब पीकर हंगामा करते नगालैंड के एक यात्री को गिरफ्तार किया है. रेल एसपी जितेंद्र मिश्रा ने बताया कि गुरुवार को ब्रह्मपुत्रा मेल की एसी बोगी बी-1 में दीमापुर (नगालैंड) का यात्री वाई चुगदेमां लोथा सफर कर रहा था. उसके सहयात्री गाजियाबाद के बॉबी शर्मा ने आरोप लगाया कि चुगदेमां शराब पीकर नशे में हंगामा व गाली-गलौज कर रहा है. शुक्रवार को आरोपित का मेडिकल कराया गया, जिसमें शराब के सेवन का मामला सही पाया गया. इस संबंध में वादी के लिखित शिकायत के आधार पर मोकामा रेल थाना में धारा–53(इ) बिहार उत्पाद संशोधन अधिनियम 2016 के अन्तर्गत कांड अंकित किया गया है.
गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. वहीं दूसरी ओर बिहिया स्टेशन पर छापामारी के दौरान प्लेटफार्म सं–01/02 के ओवरब्रिज के पास से एक प्लास्टिक बोरा एवं छोटा झोला में करीब 75 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया है. बक्सर रेल थाना अंन्तर्गत आरपीएफ की स्कार्ट टीम ने 63264 डाउन पैसेंजर से लावारिस हालत में रखा हुआ 750 एम0एल0 का 10 बोतल अंगरेजी शराब बरामद की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें