72 घंटों में मिला अगवा बच्चा, आरोपित गिरफ्तार
स्टेशन के वेटिंग रूम के पास से गायब हुआ था बालक नीतीश कुमार पटना : बख्तियारपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से अगवा बच्चे को बरामद कर लिया गया है. शुक्रवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन की जानकारी देते हुए रेल एसपी जितेंद्र मिश्रा ने बताया कि संजय कुमार, गांव हरदास बिगहा पटना के अपने पत्नी […]
स्टेशन के वेटिंग रूम के पास से गायब हुआ था बालक नीतीश कुमार
पटना : बख्तियारपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से अगवा बच्चे को बरामद कर लिया गया है. शुक्रवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन की जानकारी देते हुए रेल एसपी जितेंद्र मिश्रा ने बताया कि संजय कुमार, गांव हरदास बिगहा पटना के अपने पत्नी के साथ सफर कररहे थे. स्टेशन के वेटिंग रूम के पास से ही उनके बेटे नीतीश कुमार का अपहरण किसी अज्ञात व्यक्ति की ओर से किया गया.
बच्चे को बरामद करने लिए पुलिस अधीक्षक, रेल पटना के द्वारा एक टीम का गठन किया उसके बाद छापेमारी कर परशुराम राय को गिरफ्तार किया गया. आरोपित ने बताया कि अगवा के बदले 30 हजार रुपये की फिरौती मांगी गयी थी. रेल पुलिस इसके बाकी के साथियों को गिरफ्तार करने में जुटी है.
पटना : शास्त्री नगर इलाके में स्थित बेलसंड की विधायक सुनीता सिंह व भागलपुर के आइजी सुशील खोपड़े के आवास के मेन गेट को असामाजिक तत्वों ने रस्सी व फीता से बांध दिया.
यह घटना गुरुवार की देर रात शास्त्री नगर थाने से कुछ दूर पर घटी. सुबह में जब लोग उठे, तो उन लोगों ने गेट बंद पाया, इसके बाद शास्त्री नगर पुलिस को सूचित की गयी. पुलिस पहुंची और फिर गेट को खोला गया. हालांकि, यह किसकी करतूत है यह खुलासा नहीं हो पाया है. हालांकि यह चोरों की करामात होने की संभावना जतायी जा रही हैं, क्योंकि कई घटनाओं में चोरों ने चोरी करने के पूर्व कई लोगों के मेन गेट को बाहर से बंद दिया है.