ट्रक चालकों से लूटपाट करनेवाला गिरफ्तार
पटना : दुल्हिन बाजार इलाके में पुलिस ने छापेमारी कर ट्रक चालकों को लूटने वाले गिरोह के सदस्य मुकेश कुमार (बभना, जहानाबाद) को पकड़ लिया. इसके पास से एक देशी पिस्टल, दो कारतूस व एक तवेरा गाड़ी बरामद की गयी है. पकड़ा गया मुकेश कुमार रामकृष्णा नगर निवासी किंग वीरेंद्र गिरोह का सदस्य है. किंग […]
पटना : दुल्हिन बाजार इलाके में पुलिस ने छापेमारी कर ट्रक चालकों को लूटने वाले गिरोह के सदस्य मुकेश कुमार (बभना, जहानाबाद) को पकड़ लिया. इसके पास से एक देशी पिस्टल, दो कारतूस व एक तवेरा गाड़ी बरामद की गयी है. पकड़ा गया मुकेश कुमार रामकृष्णा नगर निवासी किंग वीरेंद्र गिरोह का सदस्य है. किंग वीरेंद्र के नाम से कुख्यात इस व्यक्ति ने ट्रक लूट की घटनाओं को अंजाम देकर अकूत संपत्ति बना ली है. बताया जाता है कि यह गिरोह तवेरा गाड़ी से निकलता है और बाइपास पर ट्रक चालकों को रोक कर लूटपाट की घटना को अंजाम देता है. यह गिरोह कई सालों से इस काम को अंजाम दे रहा था.