हॉर्लिक्स गैंग का सरगना पकड़ाया
पटना. शास्त्रीनगर थाने के समनपुरा निवासी व बाइकर्स गैंग के सदस्य दानिश की हत्या में शामिल हॉर्लिक्स गैंग के सरगना अभिषेक उर्फ कुंदन को पटना पुलिस की टीम ने पकड़ लिया है. आपसी वर्चस्व को लेकर अभिषेक व अन्य ने मिल कर दानिश की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. यह घटना 17 मार्च को […]
पटना. शास्त्रीनगर थाने के समनपुरा निवासी व बाइकर्स गैंग के सदस्य दानिश की हत्या में शामिल हॉर्लिक्स गैंग के सरगना अभिषेक उर्फ कुंदन को पटना पुलिस की टीम ने पकड़ लिया है. आपसी वर्चस्व को लेकर अभिषेक व अन्य ने मिल कर दानिश की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. यह घटना 17 मार्च को शास्त्री नगर थाने में दर्ज किया गया था. दानिश व अन्य ने मिल कर हॉर्लिक्स गैंग के एक सदस्य की पिटाई कर दी थी और तब से हॉर्लिक्स गैंग के सदस्य इन लोगों के पीछे लगे थे और अकेला पा कर दानिश की जम कर पिटाई की थी. जिसकी बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी.
कुख्यात मंगला डोम पकड़ा गया
पटना. टॉप टेन अपराधियों में शामिल कुख्यात अपराधी मंगला डोम को पुलिस ने अगमकुआं थाने के शीतला मंदिर के पास से पकड़ लिया. इसके पास से दो अंगरेजी शराब की बोतल बरामद की गयी है. इसकी तलाश पुलिस को काफी दिनों से थी. इसके खिलाफ दो दर्जन अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं.
इसके खिलाफ लूट व डकैती के मामले आलमगंज, फतुहा, गर्दनीबाग, मेहंदीगंज, जीआरपी आदि थानों में दर्ज है. एसएसपी मनु महाराज के निर्देश पर पुलिस टीम ने इसे पकड़ने में सफलता पायी. यह अब जमीन कब्जा कराने में इन दिनों लगा हुआ था और गरीबों को परेशान करने की कई शिकायत पुलिस के पास आ चुकी थीं.