पीएमसीएच में फिर ब्लैकआउट, ऑपरेशन टले

लापरवाही. दूसरे दिन भी ओटी में बिजली की आंखमिचौनी, डॉक्टर भी नाराज, जिम्मेवार अधिकारी चुप गुरुवार को कई मरीजों के ऑपरेशन बिजली गुल होने के कारण टाल दिये गये थे. यही हाल यहां शुक्रवार को भी रहा. टॉर्च व मोबाइल की रोशनी में कुछ छोटे ऑपरेशन किये गये. पटना : पीएमसीएच में दूसरे दिन भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2016 5:28 AM
लापरवाही. दूसरे दिन भी ओटी में बिजली की आंखमिचौनी, डॉक्टर भी नाराज, जिम्मेवार अधिकारी चुप
गुरुवार को कई मरीजों के ऑपरेशन बिजली गुल होने के कारण टाल दिये गये थे. यही हाल यहां शुक्रवार को भी रहा. टॉर्च व मोबाइल की रोशनी में कुछ छोटे ऑपरेशन किये गये.
पटना : पीएमसीएच में दूसरे दिन भी बड़ी लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है. शुक्रवार को एक बार फिर बिजली कटने से ऑपरेशन में समस्या खड़ी हो गयी. कई ऑपरेशन टाल दिये गये. छोटे ऑपरेशन डॉक्टरों को मोबाइल व टार्च की रोशनी में ऑपरेशन करने पड़े. इन सब परेशानियों के बीच मरीजों की जान से हो रहे खिलवाड़ पर जिम्मेवार अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं. उनकी ओर से कार्रवाई भी नहीं की जा रही है.
सुबह नौ बजे से ही बार-बार बिजली हो रही थी गुल : सुबह नौ बजे से ही बार-बार बिजली गुल हो जा रही थी. बिजली की समस्या ओटी नंबर एक और दो में थी. ऐसे में दूसरे दिन डॉक्टरों ने रिस्क नहीं लिया और बड़े ऑपरेशन करने के बजाय छोटे ऑपरेशन किये. वह भी ऑपरेशन मोबाइल और टाॅर्च की रोशनी में किये गये. अस्पताल अधिकारियों के अनुसार सात बड़े ऑपरेशन को अगले दिन के लिए टाल दिये गये. ऐसे में गंभीर मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सर्जरी कराने के लिए मरीज के परिजन बार-बार अस्पताल के सीनियर सर्जन डॉक्टरों का चक्कर लगाते रहे.
जेनेरेटर ऑपरेटर को किया गया अलर्ट, पर वह नहीं आया : पीएमसीएच के ओटी नंबर एक के टेबल पर महेश, जबकि दूसरे टेबल पर एक अन्य मरीज के पेट का ऑपरेशन हो रहा था.
इसी बीच सुबह 10.20 बजे ऑपरेशन थिएटर की लाइट चली गयी, जिससे अंधेरा छा गया. अलर्ट की घंटी बजाने के बाद भी जेनेरेटर ऑपरेटर नहीं आया. काफी देर बाद भी जब जेनेरेटर नहीं चला, तो डॉक्टरों ने टॉर्च की रोशनी में ही दोनों मरीजों के ऑपरेशन कर दिये. इसके बाद घटना की पूरी जानकारी ऑपरेशन थियेटर इंचार्ज को दी गयी. इंचार्ज ने जेनेरेटर ऑपरेटर को बुला कर कारण पूछा, तो उसने कहा कि जेनेरेटर नया है और एमसीबी नहीं उठ पा रहा है. बाद में ओटी के डॉक्टरों ने नाराजगी जाहिर कर पीएमसीएच के जिम्मेवार अधिकारियों को मामले की जानकारी दी.
क्या कहते हैं अधिकारी
मरीजों को परेशानी नहीं हो इस दिशा में हम काम कर रहे हैं. बिजली क्यों गुल हो रही इसके कारण का पता लगाया जा रहा है. सूचना मिली है कि जिसे पिछला टेंडर दिया गया था, उनके कर्मचारी कुछ गड़बड़ी कर रहे हैं. अगर ऐसा पाया गया, तो उन कर्मचारियों पर एफआइआर दर्ज करायी जायेगी.
डॉ लखींद्र प्रसाद, अधीक्षक, पीएमसीएच

Next Article

Exit mobile version