22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात साल बाद रामलीला, दस दिनों का लगेगा मेला

गांधी मैदान : इस बार दशहरा मेला और दशहरा महोत्सव का किया जायेगा आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की लगेगी झड़ी रविशंकर उपाध्याय पटना : इस दुर्गापूजा में पटना में फिर से परंपरा का पुनर्जीवन हो रहा है. परंपरा रामलीला दिखाने का, परंपरा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन का और परंपरा देश के नामचीन कलाकारों को अपने त्योहारों […]

गांधी मैदान : इस बार दशहरा मेला और दशहरा महोत्सव का किया जायेगा आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की लगेगी झड़ी
रविशंकर उपाध्याय
पटना : इस दुर्गापूजा में पटना में फिर से परंपरा का पुनर्जीवन हो रहा है. परंपरा रामलीला दिखाने का, परंपरा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन का और परंपरा देश के नामचीन कलाकारों को अपने त्योहारों का हिस्सा बनने का. चाहे आप पटना में रहते हैं या फिर पटना में इस दुर्गापूजा की छुट्टियां मनाने का इरादा रखते हैं, तो इस बार आपके लिए पूजा खास होने जा रही है. इसमें मेला भी होगा, उत्सव भी होगा और साहित्य और संस्कृति का रंग भी.
हर रंग बेहद खास और जो माहौल बीस-पच्चीस सालों पहले मिलता था, वो भी अब साकार होगा. वह वक्त था जब दुर्गापूजा हर पटनावासी के लिए खास होता था, लोग अपने परिजनों को दूर-दूर से यहां बुलाते थे. ऐतिहासिक गांधी मैदान में दशहरा का केंद्र बिंदु होता था. इधर बीस सालों में बस मेला सड़कों तक सिमट कर रह गया था, जिसे फिर से स्थापित किया जा रहा है. इस बारे में कमिश्नर आनंद किशोर ने बताया कि यह पटना में दशहरा आयोजन से जुड़ी पुरानी परंपरा के पुनर्जीवन की एक कोशिश है. श्रीकृष्ण स्मारक विकास समिति और कला व संस्कृति विभाग के सौजन्य से देश के कलाकार पटना में जुटेंगे.
21 से ही लगेगा दशहरा मेला
परंपरा के पुनर्जीवन की शुरुआत पटना के कमिश्नर आनंद किशोर कर रहे हैं. उन्होंने इसके लिए योजना बना ली है. इसके अनुसार गांधी मैदान में दशहरा मेला और दशहरा महोत्सव का आयोजन होगा.
दशहरा के रंग इसी महीने से आपको दिखाई देने लगेंगे. इस महीने के अंतिम पखवारे में गांधी मैदान में दशहरा मेला आपका इंतजार करेगा. 21 से 30 सितंबर तक मैदान के सत्तर हजार वर्ग फुट क्षेत्र में दशहरा मेले का आयोजन होगा. इस मेले में झूले होंगे, डिजनीलैंड होगा और हैंडलूम के सामानों का बाजार होगा. इसमें गंवई उत्पाद भी मिलेंगे. सौ से अधिक स्टाल होंगे और मेले का थीम ही दुर्गापूजा होगा.
एक से 11 अक्तूबर तक नामचीन कलाकार देंगे अपनी प्रस्तुति
इसके ठीक बाद महालया यानी कलश स्थापना के एक दिन पहले से लेकर विजयादशमी की रात तक सांस्कृतिक प्राेग्राम का आयोजन होगा. एक से 11 अक्तूबर तक रोज नामचीन कलाकार सुगम और शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति देंगे. देश के प्रख्यात कलाकारों की सूची तैयार की जा रही हैं. इसमें संगीत के हरेक प्रमुख विधा से जुड़े कलाकारों को पटना लाने का कार्यक्रम बनाया गया है. महोत्सव में किसी एक दिन डांडिया नृत्य का भी आयोजन होगा, जिसमें शहरवासी भी शामिल हो सकेंगे.
नागा बाबा ठाकुरबाड़ी में रामलीला का आयोजन
दशहरा पूजा कमेटी ट्रस्ट के अध्यक्ष कमल नोपानी ने बताया कि सात साल बाद एक बार फिर से रामलीला का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है. अभी तक तय कार्यक्रम के अनुसार नागा बाबा ठाकुरबाड़ी परिसर में बक्सर की रामलीला मंडली अपनी प्रस्तुति देगी. इसके साथ ही गांधी मैदान में रावण दहन के दिन लेजर शो का आयोजन होगा. इको फ्रेंडली पटाखे से रावण का दहन होगा और राम व रावण के साथ प्रमुख संवाद की रिकाॅडिंग की प्रस्तुति होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें