19.50 करोड़ के आर्म्स व बारूद खरीदेगी पुलिस
पटना : बिहार पुलिस को ज्यादा सक्षम बनाने और किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए आधुनिक हथियारों, कारतूस और गोला-बारूद से लैस किया जा रहा है. पुलिस महकमा के आधुनिकीकरण के लिए गृह विभाग 19.50 करोड़ रुपये का आवंटन जारी कर दिया है. इनके जरिये देश के छह अलग-अलग आयुध कारखानों से बड़ी मात्रा […]
पटना : बिहार पुलिस को ज्यादा सक्षम बनाने और किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए आधुनिक हथियारों, कारतूस और गोला-बारूद से लैस किया जा रहा है. पुलिस महकमा के आधुनिकीकरण के लिए गृह विभाग 19.50 करोड़ रुपये का आवंटन जारी कर दिया है. इनके जरिये देश के छह अलग-अलग आयुध कारखानों से बड़ी मात्रा में असलहों की खरीदारी की जायेगी.
इसके लिए संबंधित आयुध कारखानों को ऑर्डर दे दिया गया है. जल्द ही सभी सामान की आपूर्ति राज्य पुलिस को कर दी जायेगी. सुरक्षा की हालत को देखते हुए राज्य सरकार इस बार बड़े स्तर पर पुलिस के आधुनिकीकरण पर ध्यान दे रही है. ताकि किसी तरह की चुनौती का सामना करने के लिए पुलिस महकमा सक्षम हो सके. सभी सामान की खरीद तीन महीने के अंदर कर लेनी और इससे संबंधित उपयोगिता प्रमाणपत्र या डीसी बिल गृह विभाग को जमा करना होगा.
छह जैमरों की भी होगी खरीद
हथियार और कारतूसों के अलावा हैदराबाद स्थित बीएचइएल की फैक्ट्री से दो वाहन पर लगे हुए जैमर (व्हेक्लि माउंटेड जैमर) और चार मिनी जैमर की खरीद की जायेगी. इस पर 62 लाख रुपये काखर्च आयेगा, जिसका आवंटन भी गृह विभाग ने अलग से जारी कर दिया है.
इसके लिए एडवांस में कंपनी को 40 फीसदी यानी 24.80 लाख रुपये जारी कर दिये गये हैं. जब इन जैमरों की डिलेवरी होगी, तब तक बचे हुए पैसे की डिलेवरी होगी. इन जैमरों की खरीद होने से सुरक्षा व्यवस्था में काफी इजाफा होगा. सूत्रों की मानें तो खासकर नक्सल प्रभावित जिलों में किसी वीवीआइपी कार्यक्रम या अन्य किसी आयोजन में यह बेहद कारगर साबित होगा. राज्य के वीवीआइपी कारकेड भी वाहन पर लगे जैमर जल्द ही दिखेंगे. इससे सुरक्षा व्यवस्था में काफी इजाफा होगा.
पुणे का खदाकी आयुध कारखाना
2.50 लाख की संख्या में गोली और बम के अलावा 617 की संख्या में 36 एम का हैंड ग्रेनेड, 9एमएम का 50 हजार कारतूस, 66 हजार 974 संख्या में 0.38 एमएम का कारतूस, 7.62 एमएम के 50 हजार कारतूस और 303 एमके-5 के 50 हजार कारतूस की खरीदारी होगी.
महाराष्ट्र स्थित वरनगांव
कारखाना
7.62एमएम के 6.72 लाख कारतूस और एके-47 गन के लिए 7.62 एमएम के 36 हजार 649 कारतूस खरीदे जायेंगे.
जबलपुर (मध्य प्रदेश) का खामरिया आयुध कारखाना
4.52 लाख की संख्या में 303 के कारतूस
इसपुर (पश्चिम बंगाल) राइफल फैक्टरी
46 की संख्या में सामान्य गैस गन और टियर गैस गन को खरीदा जायेगा.
कानपुर (यूपी) मिनी आर्म्स फैक्टरी
5.56 एमएम के 74 मशीन गन और 9 एमएम कारबाइन सबमशीन गन 1,362 संख्या में खरीदी जायेगी.
कासपोर (कोलकाता) गन और शेल फैक्टरी
प्रोजेक्टर ग्रेनेड और पांच हजार 760 की संख्या में 7.62 एसएलआर राइफल की होगी खरीदारी.