लालू ने बोला रिलायंस पर हमला, कहा-गरीब डाटा खाएगा या आटा ?
पटना : लालू प्रसाद यादव ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए रिलायंस के जियो पर माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के जरिये तंज कसा है. लालू प्रसाद यादव ने लिखा है कि गरीब आदमी डाटा खाएगा या आटा ? उन्होंने कहा है कि डाटा सस्ता और आटा मंहगा है. लालू प्रसाद यादव ने अपने […]
पटना : लालू प्रसाद यादव ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए रिलायंस के जियो पर माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के जरिये तंज कसा है. लालू प्रसाद यादव ने लिखा है कि गरीब आदमी डाटा खाएगा या आटा ? उन्होंने कहा है कि डाटा सस्ता और आटा मंहगा है. लालू प्रसाद यादव ने अपने पेज पर ट्वीट कर यह बातें लिखी है और रिलायंस के जियो स्कीम पर सवाल खड़ा किया है. लालू ने मोबाइल से बातचीत के दौरान होने वाली कॉल ड्रॉप समस्या पर भी ध्यान खींचते हुए लिखा है कि यही उनकी देश बदलने की परिभाषा है, उन्होंने पूछा है कि लगे हाथ यह भी बता दो कि कॉल ड्रॉप की समस्या कौन सुलझाएगा ?
लालू के इस ट्वीट को कई लोगों ने रिट्वीट किया है और अपने विचार लिखे हैं. कुछ लोगों ने लालू प्रसाद यादव पर ही निशाना साधा है वहीं दूसरी ओर कई लोगों ने तारीफ की है. गौरतलब हो कि कुछ दिन पहले तक सोशल मीडिया से दूर रहने वाले लालू अब अपनी बात बेधड़क सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचाते हैं. यहां तक की उन्होंने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र भी फेसबुक पर शेयर किये थे.