Advertisement
गौरीचक पावर सबस्टेशन में चोरी पर ग्रामीणों का हंगामा
ग्रामीणों ने कर्मचारियों पर ही लगाया चोरी का आरोप गौरीचक/मसौढ़ी : शनिवार की रात गौरीचक के चंडासी मोड़ के समीप स्थित निर्माणाधीन पावर सबस्टेशन में कुछ बदमाश घुस गये और वहां मौजूद गार्ड को बंधक बना कर ट्रांसफॉर्मर में लगा लाखों का तांबे का तार ले उड़े .इस संबंध में एसपीएमएल के साइट सुपरवाइजर चंदन […]
ग्रामीणों ने कर्मचारियों पर ही लगाया चोरी का आरोप
गौरीचक/मसौढ़ी : शनिवार की रात गौरीचक के चंडासी मोड़ के समीप स्थित निर्माणाधीन पावर सबस्टेशन में कुछ बदमाश घुस गये और वहां मौजूद गार्ड को बंधक बना कर ट्रांसफॉर्मर में लगा लाखों का तांबे का तार ले उड़े .इस संबंध में एसपीएमएल के साइट सुपरवाइजर चंदन कुमार ने 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ गौरीचक थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. चंदन कुमार ने पुलिस को बताया कि शनिवार की रात 30 की संख्या में अज्ञात बदमाशों ने निर्माणाधीन सबस्टेशन में घुस कर वहां मौजूद गार्ड को बंधक बनाया और फिर पांच एमवीए का रखा ट्रांसफॉर्मर को खोल कर उसमें लगे लाखों रुपये का तांबे का तार खोल कर चले गये .
बता दें कि सबस्टेशन में इस तरह की यह दूसरी घटना है . बीते महीने भी पावर सबस्टेशन में बदमाशों ने घुस कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. इधर, इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने सबस्टेशन के बाहर जम कर हंगामा किया . ग्रामीणों का आरोप था कि घटना में कंपनी के कर्मचारियों की संलिप्तता है. मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने ग्रामीणोंं के आरोप पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. ग्रामीणों का कहना था कि बार-बार एक ही तरह से घटित हो रही घटना अपने आप में कुछ अलग ही कहानी बयां कर रही है.
इधर, ग्रामीणों के ह॔ंगामे को पुलिस किसी तरह शांत कराया. गौरीचक थानाध्यझ संतोष कुमार ने बताया कि पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement