सच्चा शिक्षक मिले तो सफलता निश्चित

पटना : कृषि उत्पादन आयुक्त विजय प्रकाश ने कहा कि शिक्षक देश की चौथी नींव होते हैं. अगर किसी व्यक्ति को अच्छे शिक्षक मिल जाय तो उसे सफल होने से कोई नहीं रोक सकता. वे रविवार को बीआइए हॉल में गायत्री फाउंडेशन द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे. समारोह में 50 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2016 6:42 AM
पटना : कृषि उत्पादन आयुक्त विजय प्रकाश ने कहा कि शिक्षक देश की चौथी नींव होते हैं. अगर किसी व्यक्ति को अच्छे शिक्षक मिल जाय तो उसे सफल होने से कोई नहीं रोक सकता. वे रविवार को बीआइए हॉल में गायत्री फाउंडेशन द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे. समारोह में 50 शिक्षकों को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार आदि काल से शिक्षा का केंद्र रहा है. यहां आचार्य चाणक्य जैसे गुरु का जन्म हुआ.
उन्होंने कहा कि वे केंद्र सरकार से पटना विवि को केंद्रीय विवि की मान्यता देने की मांग करेंगे. विधायक नितिन नवीन ने शिक्षक को ही छात्रों में देशभक्ति की भावना पैदा करने वाला व्यक्ति बताया, जबकि विधायक संजीव चौरसिया ने बिहार की शिक्षा व्यवस्था में काफी सुधार की आवश्यकता जतायी. इस मौके पर मुकेश नंदन, प्रो कार्तिक झा, आदि मौजूद थे.
पटना. शिक्षक दिवस पर पहली बार पटना जिले में प्रखंडवार सभी विषयों में बेहतर करनेवाले शिक्षकों को डीएम संजय कुमार अग्रवाल सम्मानित करेंगे. इसके लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को विद्यालय और विषयवार उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले शिक्षकों को चिह्नित करने का निर्देश दिया गया है.
पिछले वर्ष हुई मैट्रिक की परीक्षा में छात्रों के प्रदर्शन के आधार पर विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों का मूल्यांकन किया जायेगा. उन्होंने कहा है कि प्रत्येक विषय में जैसे – गणित, विज्ञान, हिंदी, अंगरेजी आदि में सभी प्रखंडों में सबसे बेहतर प्रदर्शन करनेवाले विद्यालय के शिक्षकों पर विचार किया जाये और प्रत्येक प्रखंड में विषयवार अच्छा प्रदर्शन करनेवाले एक-एक शिक्षकों का ईमानदारी से चयन किया जाये. डीएम ने कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा देकर अच्छे मुकाम तक पहुंचाने वाले शिक्षकों का सम्मान हर साल होना चाहिए, ताकि बाकी शिक्षक भी उनसे प्रेरणा लें. बच्चों का मौलिक मार्गदर्शन करनेवाले और बेहतर ज्ञान देनेवाले शिक्षकों का हर स्तर पर सम्मान जरूरी है. इस कारण से यह पहल की गयी है.

Next Article

Exit mobile version